अरे बाप रे इतना सारा पैसा! वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने रखा “25 पैसे” का इनाम


Screen Grab- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
भरतपुर पुलिस ने अपराधी पर रखा 25 पैसे का इनाम

सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अजीब और अनोखी है। यहां कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन कुछ नया और अनोखा देखने को मिल ही जाता है। अभी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट नजर आया जिसे राजस्थान की भरतपुर पुलिस द्वारा एक्स पर किया गया है। उसमें एक वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया गया है। मगर जब आप उस पोस्ट को देखेंगे और उसे पढ़ेंगे तो आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट में क्या लिखा है।

वांछित अपराधी पर 25 पैसे का इनाम

भरतपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स पर  पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने वांछित अपराधी खूबीराम जाट निवासी मई पर 25 पैसे का इनाम घोषित किया है। भरतपुर पुलिस थाना लखनपुर थाना से वांछित है आरोपी खूबीराम।’ वहीं एक फोटो भी पोस्ट किया गया है जिसमें आरोपी की जानकारी दी गई है। उसमें भी बताया गया है कि अपराधी पर 25 पैसे का इनाम है। इसके साथ ही यह भी लिखा है कि वांछित अपराधी के बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

यहां देखें वह पोस्ट

आपने अभी जो पोस्ट देखा उसे देखने के बाद काफी लोगों ने कमेंट के जरिए रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- सर ये अपराधी अपने ऊपर चवन्नी का इनाम देख कर खुद ही सरेंडर कर देगा। दूसरे यूजर ने लिखा- इनाम नगद मिलेगा या चेक से। तीसरे यूजर ने लिखा- 25 पैसे का सिक्का बन्द हुए जमाना हो गया 1 रुपया ही रख देते। चौथे यूजर ने लिखा- हँसी आ रही है, ये खुद अपने आप को फांसी लगा लेगा इनाम देखकर। एक अन्य यूजर ने लिखा- यदि ये पैसे चेक से दिए गए तो क्या बैंक इसे स्वीकार करेगा।

ये भी पढ़ें-

कैमरा ऑफ होने के धोखे में शख्स ने इंटरव्यू में कर दी अजीब हरकत, Video हो रहा है वायरल

नाले में नहाते पुनीत सुपरस्टार का Video हुआ वायरल, लोग बोले- ‘यमराज जी बुला रहे हैं’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *