ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार खेलेंगे 8 भारतीय प्लेयर्स, कहीं भारी ना पड़ जाए ये बड़ी चूक


यशस्वी जायसवाल, आकाश दीप और ध्रुव जुरेल- India TV Hindi

Image Source : GETTY
यशस्वी जायसवाल, आकाश दीप और ध्रुव जुरेल

India vs Australia 1st Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हुए हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन पहले टेस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेल पाए। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद से ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। वहीं गिल चोटिल होने की वजह से पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। इससे टीम इंडिया का संकट बढ़ गया है, क्योंकि ये दोनों ही प्लेयर्स पहले भी ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके थे और वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ थे। टीम मैनेजमेंट की दूसरी सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि भारतीय टेस्ट स्क्वाड में 8 ऐसे प्लेयर्स हैं, जो पहले कभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। 

3 प्लेयर्स ने अभी तक नहीं किया टेस्ट में डेब्यू

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतिश रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा सहित 8 प्लेयर्स उस भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई है। लेकिन इन प्लेयर्स ने अपने करियर में अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है और इन प्लेयर्स के पास ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का अनुभव भी नहीं है। 8 में से तीन प्लेयर्स (अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा, नीतिश रेड्डी) ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। अब भारतीय सेलेक्टर्स का कहीं कम अनुभवहीन प्लेयर्स चुनने का दांव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उल्टा ना पड़ जाए। अब अगर इन प्लेयर्स को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है, तो ये सभी पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। 

अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिलने की उम्मीद

पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और वह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों के पहाड़ खड़े किए हैं। उन्होंने अभी तक 101 टेस्ट मैचों में 7674 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक शामिल हैं। दूसरी तरफ ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और हर्षित राणा को भी पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की मिलने की संभावना है। 

भारतीय स्क्वाड में शामिल उन 8 प्लेयर्स का करियर रिकॉर्ड, जिन्होंने AUS के खिलाफ नहीं खेला टेस्ट मैच

  • अभिमन्यु ईश्वरन- अभी टेस्ट डेब्यू नहीं किया
  • नीतिश कुमार रेड्डी- अभी टेस्ट डेब्यू नहीं किया 
  • हर्षित राणा- अभी टेस्ट डेब्यू नहीं किया 
  • यशस्वी जायसवाल- 14 टेस्ट खेले
  • ध्रुव जुरेल- 3 टेस्ट खेले
  • सरफराज खान- 6 टेस्ट खेले
  • आकाश दीप- 5 टेस्ट खेले
  • प्रसिद्ध कृष्णा- दो टेस्ट खेले

ऐसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 107 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 32 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं 45 में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। एक मैच टाई रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम की एंट्री, खिताब के लिए इस टीम से होगा मुकाबला

एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाले को PCB ने दी अहम जिम्मेदारी, अचानक लिया बड़ा फैसला

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *