तबाह हो गया पोर्टफोलियो! पिछले 1 महीने में इन म्यूचुअल फंड कैटेगरी में दर्ज की गई भयानक गिरावट


कंजम्पशन बेस्ड फंड्स में 9.18% की गिरावट- India TV Paisa

Photo:AP कंजम्पशन बेस्ड फंड्स में 9.18% की गिरावट

शेयर बाजार में अक्टूबर से जारी गिरावट की वजह से न सिर्फ स्टॉक निवेशकों का लाखों करोड़ रुपये बर्बाद हुआ है बल्कि म्यूचुअल फंड निवेशकों की वेल्थ भी तबाह हो गई है। जी हां, पिछले एक महीने में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की सभी कैटेगरी ने नेगेटिव एवरेज रिटर्न दिया है। इन कैटेगरी में शामिल 22 इक्विटी फंड्स ने पिछले 1 महीने की अवधि में 0.82% से लेकर 12.42% तक का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इनमें एसबीआई ऑटोमोटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड, ऐसा फंड रहा जिसमें पिछले 1 महीने में सबसे ज्यादा 12.42% की गिरावट दर्ज की गई है।

कंजम्पशन बेस्ड फंड्स में 9.18% की गिरावट

शेयर बाजार में लंबे समय से चली आ रही भारी गिरावट के बीच म्यूचुअल फंड निवेशकों का पोर्टफोलियो लगभग तबाह हो चुका है। हालांकि, बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी लेकिन अंत में आकर बड़ी बढ़त, मामूली बढ़त में बदल गई। पिछले 1 महीने के दौरान कंजम्पशन बेस्ड फंडों में 9.18% का नुकसान दर्ज किया गया। इस दौरान एनर्जी और पावर फंड्स में 8.50 प्रतिशत, पीएसयू फंड्स में 8.49 प्रतिशत, इंफ्रा फंड्स में 8.29 प्रतिशत, एमएनसी फंड्स में 7.98 प्रतिशत, थीमेटिक फंड्स में 7.87 प्रतिशत, मिड कैप फंड्स में 7.73 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

इंटरनेशनल फंड्स में सबसे कम 0.82 प्रतिशत की गिरावट

इनके अलावा, पिछले एक महीने में लार्ज एंड मिड कैप फंड्स में 7.14 प्रतिशत, स्मॉल कैप फंड्स में 7.07 प्रतिशत, मल्टी कैप फंड्स में 7.00 प्रतिशत, फोकस्ड फंड्स में 6.84 प्रतिशत, फ्लेक्सी कैप फंड्स में 6.80 प्रतिशत, ईएलएसएस फंड्स में 6.68 प्रतिशत, वैल्यू फंड्स में 6.67 प्रतिशत, कॉन्ट्रा फंड्स में 6.60 प्रतिशत, लार्ज कैप फंड्स में 6.36 प्रतिशत, फार्मा और हेल्थ केयर फंड्स में 4.68 प्रतिशत, बैंक और फाइनेंशियल फंड्स में 4.27 प्रतिशत, टेक्नोलॉजी फंड्स में 3.35 प्रतिशत और इंटरनेशनल फंड्स में 0.82 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *