रायपुर में डबल मर्डर से सनसनी, भीड़ के बीच चाकू से गोदकर दो की हत्या, खड़े देखते रहे लोग-VIDEO


चाकू से गोदकर की हत्या- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
चाकू से गोदकर की हत्या

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर दो युवकों की हत्या कर दी। शराब भट्टी के बाहर 3 बदमाशों ने खुले आम लोगों की भीड़ के बीच ये हत्या की है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

हत्या के बाद मौके से फरार हुए बदमाश

मिली जानकारी के अनुसार, हरीश साहू और हेमलाल देवांगन की चाकू से गोदकर हत्या की गई। हत्या करने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। आरोपियों की तलाश में रायपुर पुलिस जुटी हुई है। डबल मर्डर का पूरा मामला रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस पूरे मामले पर जांच तेज कर दी है। पुलिस शराब भट्टी में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और उसमें दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्टैंड अप कॉमेडियन के खिलाफ केस दर्ज

वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित IIT भिलाई में अपने शो के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में पुलिस ने एक स्टैंड अप कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवंबर को हुए इस शो में छात्र, उनके माता-पिता और संस्थान के प्राध्यापक और अधिकारी मौजूद थे। 

मामले की हो रही जांच

दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कुछ संगठनों और आईआईटी प्रबंधन द्वारा कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ शिकायत करने के बाद सोमवार को जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। (भाषा इनपुट के साथ)

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *