एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने की खबर ने हर तरफ हलचल पैदा कर दी है। इस खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री ही नहीं एआर रहमान के फैंस भी हैरान हैं। मंगलवार शाम को, रहमान ने अपने एक्स पर एक आधिकारिक नोट साझा किया, जिसमें दोनों ने अपने अलगाव का ऐलान किया। इस नोट में एआर रहमान और सायरा की तरफ से उनकी गोपनीयता को बनाए रखने की भी अपील की गई। उनके अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, ऑस्कर विजेता संगीतकार के प्रशंसकों ने दुख व्यक्त किया और उनमें से कुछ ने उस समय को भी याद किया जब दोनों को एक कार्यक्रम में एक साथ देखा गया था। इस बीच एआर रहमान की एक ट्रूप मेंबर को लेकर भी हैरान कर देने वाली खबर आई है।
पति से अलग हो रही हैं मोहिनी डे
एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक की अनाउंसमेंट के कुछ घंटे बाद ही एआर रहमान के ग्रुप की एक मेंबर मोहिनी डे ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने पति से अलग होने का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया है। मोहिनी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि वह अपने पति मार्क हार्टसच से अलग हो रही हैं और अपनी शादी खत्म कर रही हैं।
आपसी समझ से लिया है फैसला
मोहिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति से अलग होने की खबर देते हुए एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘भारी मन से, मार्क और मैं ऐलान करते हैं कि अब हम साथ नहीं हैं। हम अलग हो गए हैं। मार्क और मैंने ये फैसला आपसी समझ से मिलकर लिया है। हालांकि, हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे। हम दोनों ने ये फैसला इसलिए किया है क्योंकि हम दोनों ही अपनी जिंदगी में अलग-अलग चीजें चाहते हैं। ऐसे में आपसी सहमति से अलग होना ही जिंदगी में आगे बढ़ने का अच्छा तरीका है।’
प्राइवेसी का सम्मान करें
मोहिनी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘हम दोनों अभी भी कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करेंगे, जिनमें मामोगी और मोहिनी डे ग्रुप भी शामिल हैं। हमे गर्व है कि हमने साथ में हमेशा अच्छा काम किया है और यह बंद नहीं होगा। सबसे बड़ी चीज जो हम कहना चाहते हैं, वो ये है कि प्यार दुनिया में हर किसी के लिए है।’ बयान के आखिरी में मोहिनी ने लिखा है, ‘आपने जो भी समर्थन हमें दिया है, हम उसकी सराहना करते हैं। कृपया इस मुश्किल समय हमारे प्रति पॉजिटिव रहकर हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और हुए हमारे द्वारा लिए गए फैसले का सम्मान करें।’
कोलकाता की रहने वाली हैं मोहिनी
एआर रहमान के ट्रूप की गिटारिस्ट मोहिनी डे कोलकाता की रहने वाली हैं और इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। मोहिनी ने गिटारिस्ट के तौर पर 40 से अधिक शो में एआर रहमान के साथ प्रदर्शन किया है और उनकी उम्र 28 साल है।