कर्नाटक के उडूपी में भयानक रोड एक्सीडेंट, ट्रक-कार की टक्कर में 7 की हालत गंभीर, सामने आया वीडियो


कर्नाटक के उडूपी में भीषण रोड एक्सीडेंट- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
कर्नाटक के उडूपी में भीषण रोड एक्सीडेंट

उडूपीः कर्नाटक के उडूपी जिले के कुन्दपुरा टाउन में रोड एक्सीडेंट का बड़ा मामला सामने आया है। कुंभाशी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर चंडिका दुर्गा परमेश्वरी मंदिर के पास एक इंसुलेटर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में कार में सवार सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल यात्रियों को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक भी घायल हो गया है और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में ट्रक और कार दोनों पलट गए। 

केरल से आ रही थी कार

जानकारी के अनुसार, केरल से सात यात्रियों को लेकर जा रही इनोवा कुंडापुर से उडुपी की ओर जा रही थी। चंडिका दुर्गा परमेश्वरी मंदिर के प्रवेश द्वार के पास, चालक ने कथित तौर पर मंदिर परिसर में प्रवेश करने के लिए कार को पीछे की ओर मोड़ना शुरू कर दिया। उसी समय गोवा से केरल मछली लेकर जा रहा मंगलुरु में पंजीकृत एक इंसुलेटर ट्रक पीछे की ओर आ रही इनोवा से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक पलट गया। 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कुन्दपुरा टाउन में रोड एक्सीडेंट की ये घटना मंदिर के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार ड्राइवर बैक कर रहा और तेज रफ्तार ट्रक उसे टक्कर मार देता है। ट्रक कार को घसीटकर कुछ दूर भी ले जाता है। फिलहाल कुंदापुरा ट्रैफिक पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

इससे पहले उडूपी जिले के बेलापु गांव के पास हिट एंड रन केस में 39 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक मोहम्मद हुसैन की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना 13 नवंबर को सुबह करीब 5 बजे उडुपी से करीब 20 किलोमीटर दूर पुंचलकट्टे-बेलापु रोड पर मारिया बेकरी के पास हुई। हुसैन अपनी मोटरसाइकिल चला रहे थे, तभी लापरवाही से चलाए जा रहे एक वाहन ने उनसे टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *