घुड़चढ़ी से पहले दूल्हा सब छोड़-छाड़ अचानक पहुंच गया ऐसी जगह; VIDEO ने लोगों का दिल जीत लिया


प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि लोग घरों से बाहर निकलकर वोट करते हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। देश का युवा मतदान के प्रति कितना जागरूक हो रहा है इसी की एक बानगी गोंदिया विधानसभा के शहरी क्षेत्र के टीवी टावर इलाके में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 240 पर दिखाई दी। दूल्हा अपनी दुल्हन हरसिमरत कौर के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचा और वोट डाला। उसने खुद ही नहीं, बल्कि बारातियों और परिजनों को भी वोट डलवाया।

पहले मतदान, फिर सिंदूरदान

दरअसल, रस्मों के मुताबिक दूल्हे सहेजदीप सिंह भाटिया के आनंद कराज (फेरों) और रिसेप्शन का कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा रेलटोली गोंदिया में बुधवार 20 नवंबर को आयोजित था। बारात निकालने की तैयारी भी हो गई थी लेकिन ”लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए वोट डालना भी उतना ही अधिक जरूरी है” यह कहते हुए , शादी के लिए तैयार दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पहले मतदान करने अपनी दुल्हन के साथ शादी के जोड़े में मतदान केंद्र पहुंच गया। यहां सेहरे के साथ लाइन में खड़े होकर उसने मतदान का कर्तव्य निभाया। उसकी यह लगन देखकर कतार में खड़े अन्य वोटर्स भी दूल्हे की प्रशंसा करने लगे।

groom bride vote

Image Source : INDIA TV

वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन और परिजन।

दूल्हे ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ”अच्छी सरकार का चुनाव करने के लिए देशहित में मतदान भी जरूरी है, इसलिए पहले मतदान फिर करूंगा सिंदूरदान।” साथ ही उसने लोगों से भी मतदान करने की अपील की। बता दें कि गोंदिया जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र में इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ।  

(रिपोर्ट- रवि आर्य)

यह भी पढ़ें-

‘टॉयलेट सड़ गया’, वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार से बुजुर्ग करने लगा शिकायत, क्या बोले एक्टर?

111 साल की उम्र में मतदान, सचिन-उद्धव से लेकर एक्टर-एक्ट्रेस तक ने डाला वोट, देखें- तस्वीरें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *