महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: सुबह-सुबह वोट डालने निकले ये बॉलीवुड सितारे, अक्षय कुमार का दिखा निराला अंदाज


Akshay Kumar And Rajkumar Rao- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार और राजकुमार राव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बुधवार की सुबह मतदान की लहर लेकर आई। महाराष्ट्र की 288 के लिए मैदान में उतरे 4,140 उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान शुरू कर दिया है। मुंबई में बॉलीवुड सितारों ने भी बुधवार की सुबह से ही वोट डालना शुरू कर दिया है। आज सुबह अक्षय कुमार से लेकर राजकुमार राव तक तमाम बॉलीवुड सितारे अपना वोट डालने पहुंचे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का परिणाम 23 नवंबर को आना है। 

अक्षय कुमार, राजकुमार राव और कबीर खान ने डाला वोट

बुधवार की सुबह ही बॉलीवुड सितारे पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे। अक्षय कुमार ने नीली शर्टे और खाकी पेंट में अपनी कार से पोलिंग बूथ पर एंट्री ली और वोट डाला। वोट डालकर अक्षय कुमार ने मीडिया से बात की। अक्षय कुमार ने कहा, ‘अच्छी बात ये है कि पोलिंग बूथ में इंतेजाम बहुत बेहतर हैं। अंदर सफाई रखी हुई है। मैं बस ये कहूंगा कि लोग आएं और अपना वोट डालें।’ अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव भी सुबह अपना वोट डालने पहुंचे। राजकुमार राव ने कहा, ‘वोट डालना जनता का हक है। मैं भी लोगो से अपील करता हूं कि इस राइट्स का फायदा उठाए।’ राजकुमार राव के साथ यहां बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर कबीर खान ने भी अपना वोट डाला है। 

परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे सचिन तेंदुलकर

बॉलीवुड सितारों के साथ क्रिकेट के सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में हिस्सा लिया। सचिन तेंदुलकर यहां अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे। सचिन तेंदुलकर ने पहले अपने परिवार के साथ मीडिया के सामने फोटो भी खिंचाई। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में आज वोटिंग हो रही है। इन चुनावों का परिणाम 23 नवंबर को आने वाला है। आज प्रत्याशियों की किस्मत पेटिंयों में बंद हो जाएगी। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *