Samsung ने भी Apple की राह पर चलने की तैयारी कर ली है। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन भी एप्पल की तरह अपने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में Slim स्मार्टफोन पेश कर सकती है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन Galaxy S25 Slim के नाम से आ सकता है। यह Galaxy S25 सीरीज की न्यू एंट्री हो सकता है। हाल में आई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल एप्पल दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन iPhone 17 Slim/Air लॉन्च कर सकता है।
Samsung Galaxy S25 सीरीज को अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra लॉन्च किए जाएंगे। इन तीनों रेगुलर मॉडल के अलावा सैमसंग अगले साल Galaxy S25 Slim को भी लॉन्च कर सकता है, जो इसके बेस वेरिएंट का टीयर डाउन वेरिएंट हो सकता है। इस पतले फोन को Galaxy S25 FE और Galaxy S25 के बीच की रेंज में उतारा जा सकता है। सैमसंग की यह अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज को अगले साल 22 जनवरी 2025 को ग्लोबली लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
मिलेंगे ये फीचर्स
एक टिप्स्टर द्वारा लीक की गई जानकारी के मुताबिक, सैमसंग Galaxy S25 सीरीज के इस सबसे पतले स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 50MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy S25 Slim में कंपनी नया ऑल लेंस ऑन प्रिज्म ALoP) कैमरा टेक्नोलॉजी का यूज कर सकती है।
सैमसंग का यह अपकमिंग Slim स्मार्टफोन iPhone 17 Slim या iPhone 17 Air की तरह पतला हो सकता है। कंपनी इसके लिए फोन के बैटरी डिजाइन में भी अपग्रेड कर सकती है। इसके अलावा सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में और बी कई तरह के नए अपग्रेड दिए जा सकते हैं।
दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन
एप्पल एनालिस्ट जेफ पू के मुताबिक, Apple का यह अल्ट्रा स्लिम मॉडल बेहद पतला होगा। इससे पहले एप्पल का सबसे पतला आईफोन करीब 10 साल पहले लॉन्च हुआ था। iPhone 6 से पहले लॉन्च होने वाले सभी आईफोन की मोटाई 7.6mm से लेकर 12.3mm के बीच है। लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज की मोटाई 7.8mm से लेकर 8.25mm के बीच है। कंपनी अपने अपकमिंग iPhone 17 सीरीज में एल्युमीनियम बॉडी का इस्तेमाल कर सकती है, जो इसे पतला के साथ-साथ हल्का भी बनाएगा। हालांकि, प्रो मॉडल में टाइटेनियम का ही यूज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Android 16 के ये 4 फीचर्स बना देंगे आपको ‘दीवाना’, इन स्मार्टफोन में अभी कर सकते हैं डाउनलोड