Redmi ने भारत में अपना सबसे सस्ता 5G Smartphone लॉन्च कर दिया है। रेडमी का यह फोन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है और खास तौर पर भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर उतारा गया है। शाओमी के सब ब्रांड ने अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करके Samsung, Vivo, Oppo, Realme जैसे ब्रांड की टेंशन बढ़ा दी है। रेडमी इसके अलावा अपनी नई Note 14 सीरीज की भी तैयारी में है। इस मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज को अगले महीने दिसंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह सीरीज पहले ही घरेलू बाजार में लॉन्च हो चुकी है। इस फोन को पिछले महीने आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पेश किया गया था।
Redmi A4 5G की कीमत
Redmi A4 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB रैम + 64GB और 4GB रैम + 128GB में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 9,499 रुपये में आता है। फोन की पहली सेल 27 नवंबर को Mi.com और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जाएगा। रेडमी का यह सस्ता 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन – Sparkle Purple और Stary Black में आता है।
Redmi A4 5G के फीचर्स
रेडमी का यह सस्ता 5G स्मार्टफोन 6.88 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1640 x 720 पिक्सल है। इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है।
Redmi A4 5G भारत में Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। इस फोन में 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन IP52 रेटेड है और इसकी रैम को वर्चुअली 4GB एक्सपेंड भी किया जा सकता है।
Redmi A4 5G में 5,160mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। कंपनी इसके साथ 33W का चार्जर ऑफर कर रही है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। फोन के बैक में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP का कैमरा बैक में और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें – Starlink से कितने अलग हैं Jio और Airtel के AirFiber? जानें सबकुछ