अखिलेश यादव का दावा: यूपी उपचुनाव में सभी 9 सीटें जीत सकती है समाजवादी पार्टी, बीजेपी पर वोट लूटने का आरोप लगाया


Akhilesh Yadav- India TV Hindi

Image Source : PTI
अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी नौ की नौ सीटें जीत सकती है। उन्होंने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को घबराहट थी कि 9 की 9 सीटें हार रहे हैं, उसी का परिणाम है कि उन्होंने वोट को लूटा, दबाव बनाया और प्रशासन को लगा दिया।

उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट पर बुधवार को वोटिंग हुई। एग्जिट पोल में समाजवादी पार्टी को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, अखिलेश यादव सभी नौ सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं।

क्या बोले अखिलेश?

अखिलेश यादव ने कहा “भारतीय जनता पार्टी को घबराहट थी। कि 100 की 100 सीटें हार रहे हैं प्रतिशत के हिसाब से और 9 की 9 सीटें हार रहे हैं संख्या के हिसाब से। इसी वजह से उन्होंने वोट को लूटा, दबाव बनाया, प्रशासन को लगा दिया। उनके वोटर निकल ही नहीं रहे थे और अगर निकल रहे थे तो समाजवादी पार्टी को वोट डाल रहे थे। उदाहरण गाजियाबाजद है, उदाहरण खैर है और जब परिणाम आएगा तो आप देख लें। आज भी सच्चाई यह है कि अगर निष्पक्ष काउंटिग होगी तो सबसे ज्यादा सीट समाजवादी पार्टी जीतेगी और हो सकता है कि 9 में 9 भी जीत जाए।”

गाजियाबाद में सबसे कम मतदान

प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। जो मतदाता शाम पांच बजे तक मतदान केन्द्र के अंदर पहुंच गए, उन सभी को वोट डालने दिया गया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक 49.30 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें अभी वृद्धि की संभावना है। शुरू में धीमी रफ्तार के बाद मतदान में तेजी आयी। मगर गाजियाबाद में सिर्फ 33 प्रतिशत मतदान हुआ।

समाजवादी पार्टी ने लगाया धांधली का आरोप

मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘‘कुछ पुलिस अधिकारी पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। वे मतदाताओं को धमका रहे हैं और उन पर हाथ भी उठा रहे हैं। लाठी मारने की धमकी भी दे रहे हैं। साथ ही समाचार चैनल तक को धकेलकर अपना रौब जमा रहे हैं। ऐसे अधिकारी की पहचान की जाए और तत्काल निलंबित किया जाए।’’ निर्वाचन आयोग से वीडियो साक्ष्य के आधार पर तत्काल संज्ञान लेने और दंडात्मक कार्रवाई करने तथा निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने की अपील की। अखिलेश यादव की इस अपील को चुनाव आयोग ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। आयोग ने मतदाताओं को वोट डालने से रोकने के आरोप में बुधवार को कम से कम पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और कई अन्य को चुनाव ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *