जेडीयू विधायक के घर पर भीड़ ने किया हमला, लूट लिए 1.5 करोड़ रुपये के गहने और 18 लाख कैश


JDU MLA Cash Looted, Kh Joykishan Singh- India TV Hindi

Image Source : X
JDU MLA के. जॉयकिशन सिंह।

इंफाल: जनता दल यूनाइटेड यानी JDU के एक विधायक के घर पर हमले और लूटपाट की खबर आई है। मणिपुर में JDU के विधायक के. जॉयकिशन सिंह की मां ने शिकायत दर्ज कराई है कि 16 नवंबर को MLA के आवास पर तोड़फोड़ करने वाली भीड़ ने 18 लाख रुपये नकद और 1.5 करोड़ रुपये के आभूषण लूट लिए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमले के दौरान पश्चिम इंफाल के थांगमेइबंद इलाके में विधायक के आवास पर आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए रखे गए कई सामान को भी बर्बाद कर दिया गया।

‘विधायक के घर करीब 2 घंटे हुई तोड़फोड़’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘थांगमेइबंद निर्वाचन क्षेत्र के विधायक के. जॉयकिशन सिंह की मां ने इंफाल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि भीड़ के हमले में 18 लाख रुपये कैशऔर 1.5 करोड़ रुपये कीमत की कई कीमती चीजें लूट ली गईं या बर्बाद कर दी गईं। इस संबंध में FIR दर्ज कर ली गई है।’ उन्होंने बताया कि 16 नवंबर की शाम को भीड़ ने विधायक के घर पर करीब 2 घंटे तक तोड़फोड़ की। जब भीड़ ने JDU MLA के घर पर हमला किया था उस वक्त वह घर पर नहीं थे बल्कि अपने किसी परिजन के इलाज के लिए दिल्ली में थे।

‘आलू और प्याज तक लूटकर ले गई भीड़’

जॉयकिशन के घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर टॉम्बिसाना हायर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित रिलीफ कैंप में रह रहे एक विस्थापित शख्स ने कहा, ‘हमारे जैसे लोगों के लिए वहां आलू, प्याज और सर्दियों के कपड़े आदि रखे गए थे, ये सब लूट लिए गए।’ जॉयकिशन की देखरेख में राहत शिविर का मैनेजमेंट करने वाली वॉलंटियर सनयाई ने कहा,‘हमने भीड़ से MLA के आवास में तोड़फोड़ न करने का आग्रह किया, क्योंकि वहां विस्थापितों को बांटा जाने वाला सामान रखा था।’ उन्होंने दावा किया कि लॉकर, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और फर्नीचर में तोड़फोड़ की गई।

‘भीड़ ने स्वयंसेवक से मारपीट भी की’

सनयाई ने दावा किया कि भीड़ ने 3 AC ले जाने की कोशिश की पर नाकाम रही, लेकिन 7 गैस सिलेंडर ले जाने में कामयाब हो गई। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान विस्थापित लोगों के दस्तावेज भी नष्ट कर दिए गए और वहां मौजूद एक स्वयंसेवक से मारपीट भी की गई। मणिपुर में पिछले सप्ताह हिंसा बढ़ने के बाद गुस्साए लोगों ने कई विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की थी। यह हिंसा मेइती समुदाय की 3 महिलाओं और 3 बच्चों के जिरीबाम जिले में एक राहत शिविर से लापता होने के बाद भड़की थी। 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में 10 उग्रवादियों के मारे जाने के बाद 6 लोग लापता हो गए थे, और बाद में उनकी लाशें मिली थीं। (भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *