6 बार एक ही नाम से बनी ये फिल्में, 3 में तो हीरो भी नहीं बदला, फिर भी की दनादन कमाई और बन गईं सुपरहिट


Kangana Ranaut- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कंगना रनौत।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग जोनर की फिल्में हर साल रिलीज होती हैं। एक्शन, रोमांटिक, कॉमेडी, हॉरर, साइंस फिक्शन जैसे जोनर की फिल्मों को लोग खूब पसंद भी करते हैं। कुछ ही फिल्में सफल हो पाती हैं, वहीं कई फिल्मों को देखने मक्खी भी नहीं पहुंचती। कुछ कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती हैं तो कुछ एवरेज साबित होती हैं, वहीं कई बुरी तरह पिटती भी हैं। वैसे इन दिनों हॉरर कॉमेडी और हॉरर दोनों का ही काफी क्रेज है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और फिर साउथ तक हॉरर फिल्में जमकर बनाई जा रही हैं और सभी हिट भी हो रही हैं। आज हम ऐसी ही फिल्मों की बात करेंगे, जो हॉरर जोनर की है। ये फिल्में एक ही टाइटल से 6 बार बनाई गई और हर बार बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल कीं। 

बार-बार बनी इसी नाम से फिल्म

जिस टाइटल की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ‘राज’ है। बीते 57 सालों में इस नाम से 6 बार बॉलीवुड में फिल्में बनाई गई हैं। हर बार इस नाम की फिल्म का दर्शकों पर ऐसा जादू चला कि सिनेमाघरों में भीड़ लग गई। पहली बार इस नाम वाली फिल्म साल 1967 में बनाई गई थी। कई बार फिल्म में नए किरदारों की एंट्री हुई, लेकिन एक हीरो 3 फिल्मों में टिका रहा और वो हैं इमरान हाशमी। बिपाशा बसु भी इस टाइटल की फिल्म में दो बार नजर आ चुकी हैं। अब चलिए विस्तार से आपको हर एक फिल्म के बारे में बताते हैं

पहली बार जब इस नाम से बनी फिल्म

साल 1967 में पहली बार ‘राज’ नाम से फिल्म बनाई गई थी। इस फिल्म में राजेश खन्ना और बबिता लीड रोल में थे। रवींद्र दवे ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। मामुली से बजन ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की। फिल्म का कलेक्शन लगभद 1 करोड़ रुपये रहा। उस दौर में एक करोड़ की कमाई अच्छी खासी कमाई मानी जाती थी। 

दूसरी ‘राज’ में थी ये कास्ट

साल 1981 में राज बब्बर और सुलक्षणा पंडित की फिल्म भी रिलीज हुई। इस फिल्म में सिर्फ राज हीरो नहीं था, बल्कि इसका नाम भी ‘राज’ था। फिल्म का निर्देशन हरमेश मल्होत्रा ने किया था। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी। 

फिर 2002 में आई ‘राज’

तीसरे नंबर पर आई ‘राज’ को आज तक कोई नहीं भूल पाया है। इसे बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों में गिना जाता है। इस फिल्म में बिपाशा बसु और डिनो मोरिया की जोड़ी एक साथ नजर आई थी। ये फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई और इसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। लगभग 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म को आज भी काफी पसंद किया जाता है। फिल्म से बिपाशा बड़े पर्दे पर हिट हो गई थी। 

राज- द मिस्ट्री कंटिन्यूज 

साल 2009 में फिर से ‘राज’ बनी, लेकिन इस बार इसके टाइटल में कुछ और भी जोड़ा गया और नया नाम था ‘राज- द मिस्ट्री कंटिन्यूज’। इस फिल्म में इमरान हाशमी, कंगना रनौत और अध्यन सुमन लीड रोल में थे। मोहित सूरी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। इसके गाने ऑल टाइम हिट बन गए। लगभग 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

राज 3

फिर साल 2012 में बिपाशा बसु, इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता की ‘राज 3’ रिलीज हुई। इससे पहली आई हर एक राज का जलवा ऐसा था कि इसे भी सफलता मिलना तय हो चुका था। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भी छप्परफाड़ कमाई की। 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में 69.73 करोड़ की तगड़ी कमाई की। 

राज-रिबूट

इमरान हाशमी, कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा स्टारर ‘राज-रिबूट’ साल 2016 में रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्देशन भी विक्रम भट्ट ने ही किया। ये फिल्म बाकी फिल्मों की तुलना में सबसे कम सफल रही, लेकिन फिर भी ठीकठाक कमाई की। फिल्म 31 करोड़ रुपये में बनीं थी और 40.91 करोड़ की कमाई कर ली। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *