Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से खत्म होगा इस किरदार का सफर! शो में आएगा महाप्रलय


  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से खत्म होगा इस किरदार का सफर! शो में आएगा महाप्रलय

    Image Source : X

    ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त तमाशा देखने को मिलने वाला है। अभिरा, अरमान, रूही, रोहित और पोद्दार परिवार के लोगों की जिंदगी में बहुत बड़ा तूफान आने वाला है। शो में जहां नई एंट्री हो चुकी तो वहीं अब एक पुराना सदस्य शो को अलविदा कहने वाला है।

  • अभिरा खुश है कि वह धीरे-धीरे एक अच्छी मां बनना सीख रही है और उम्मीद कर रही है कि अब कोई भी उसके और बच्चे के बीच में नहीं आएगा। हालांकि, राजन शाही के 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में, हम देखेंगे कि अभिर ने शो में एंट्री करते ही धमाका कर दिया है। जी हां, अभिर बिड़ला आ चुका है और हम देखेंगे कि वह मनीष गोयनका और स्वर्णा को देखकर गुस्से में लाल हो जाएगा।

    Image Source : X

    अभिरा खुश है कि वह धीरे-धीरे एक अच्छी मां बनना सीख रही है और उम्मीद कर रही है कि अब कोई भी उसके और बच्चे के बीच में नहीं आएगा। हालांकि, राजन शाही के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में, हम देखेंगे कि अभिर ने शो में एंट्री करते ही धमाका कर दिया है। जी हां, अभिर बिड़ला आ चुका है और हम देखेंगे कि वह मनीष गोयनका और स्वर्णा को देखकर गुस्से में लाल हो जाएगा।

  • वह अभिरा, अरमान, मनीष और स्वर्णा की कार को टक्कर मार देगा, लेकिन मनीष को देखकर उसकी सारी यादें ताजा हो जाएंगी कि कैसे उसकी मां को घर से निकाल दिया गया था। हम यह भी देखेंगे कि अभिरा, मनीष से नफरत करने लगेगा और जल्द ही उसे पता चलेगा कि अभिरा ने अपना बच्चा खो दिया है और वह रूही को उसका बच्चा उसे दे देगी। अभिर को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि अभिरा उसकी बहन है और इसलिए, वह रूही का सपोर्ट करता रहेगा और बच्चे की सच्चाई का खुलासा करेगा।

    Image Source : X

    वह अभिरा, अरमान, मनीष और स्वर्णा की कार को टक्कर मार देगा, लेकिन मनीष को देखकर उसकी सारी यादें ताजा हो जाएंगी कि कैसे उसकी मां को घर से निकाल दिया गया था। हम यह भी देखेंगे कि अभिरा, मनीष से नफरत करने लगेगा और जल्द ही उसे पता चलेगा कि अभिरा ने अपना बच्चा खो दिया है और वह रूही को उसका बच्चा उसे दे देगी। अभिर को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि अभिरा उसकी बहन है और इसलिए, वह रूही का सपोर्ट करता रहेगा और बच्चे की सच्चाई का खुलासा करेगा।

  • वह अभिरा के बच्चे को खोने का कारण बनेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि जब अभिर को पता चलेगा कि अभिरा उसकी बहन है तो चीजें कैसे बदलती हैं। वहीं शो का एक मशहूर किरदार जल्दी ही शो को अलविदा कहने वाला है। जी हां, वो और कोई नहीं बल्कि कोरस गैंग का आर्यन होगा।

    Image Source : X

    वह अभिरा के बच्चे को खोने का कारण बनेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि जब अभिर को पता चलेगा कि अभिरा उसकी बहन है तो चीजें कैसे बदलती हैं। वहीं शो का एक मशहूर किरदार जल्दी ही शो को अलविदा कहने वाला है। जी हां, वो और कोई नहीं बल्कि कोरस गैंग का आर्यन होगा।

  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलने वाला है कि कैसे मनीषा और पूरे पोद्दार हाउस को पता चल जाता है कि मनोज के पास नौकरी नहीं है। इतना ही नहीं सब को ये भी पता चल जाता है कि वह शराब के नशे में धुत रहता है। इसलिए उसके पास अब एक रुपए नहीं है।

    Image Source : X

    ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलने वाला है कि कैसे मनीषा और पूरे पोद्दार हाउस को पता चल जाता है कि मनोज के पास नौकरी नहीं है। इतना ही नहीं सब को ये भी पता चल जाता है कि वह शराब के नशे में धुत रहता है। इसलिए उसके पास अब एक रुपए नहीं है।

  • अब इन सब तमाशे के बीच नया नाटक देखने को मिलने वाला है। मनीषा हर बात के लिए अभिरा को दोषी ठहराती है और रूही भी उसे अपशब्द बोलती है, जिस वह हर्ट हो जाती है। इस नाटक की वजह से मनीषा अपने बेटे आर्यन पोद्दार को घर से दूर भेजने का फैसला करती है, लेकिन अरमान उसे रोकने की कोशिश करता नजर आएगा।

    Image Source : X

    अब इन सब तमाशे के बीच नया नाटक देखने को मिलने वाला है। मनीषा हर बात के लिए अभिरा को दोषी ठहराती है और रूही भी उसे अपशब्द बोलती है, जिस वह हर्ट हो जाती है। इस नाटक की वजह से मनीषा अपने बेटे आर्यन पोद्दार को घर से दूर भेजने का फैसला करती है, लेकिन अरमान उसे रोकने की कोशिश करता नजर आएगा।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *