Bigg Boss 18 के नए टाइम गॉड से विवियन की हुई अनबन, ‘पू’ बन इस हसीना ने रवि किशन को दी रेटिंग


BIgg Boss 18- India TV Hindi

Image Source : X
बिग बॉस 18

‘बिग बॉस 18’ के 22 नवंबर वाले 48 एपिसोड में सभी के बीच में खतरनाक लड़ाई देखने को मिली। हर बीतते दिन के साथ बिग बॉस के घर के अंदर रोज नए विवाद और ड्रामे बढ़ाते जा रहे हैं। 7वें हफ्ते में आखिरकार दिग्विजय राठी घर के टाइम गॉड बन गए, लेकिन उनके लिए चीजें बेहद चुनौतीपूर्ण हो गई है। इस ड्रामे के बीच, बिग बॉस उन्हें एक ख़ास प्रतियोगी को बचाने के लिए पॉवर देते नजर आए।

विवियन और अविनाश ने दिग्विजय का किया विरोध

दिग्विजय के टाइम गॉड बनने के बाद विवियन डीसेना ने घोषणा की कि वह उनके शासन का विरोध करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया कि यह बदला है। विवियन ने कहा, ‘जब तक वह टाइम गॉड हैं, मैं कोई काम नहीं करूंगा। मेरा कर्तव्य मेरी इच्छा है।’ विवियन के करीबी रहे अविनाश मिश्रा ने भी इसी तरह की बातों को दोहराया और कहा कि वह भी काम नहीं करेंगे क्योंकि यह उनकी इच्छा है। स्प्लिट्सविलियन फेम ने उनके विरोध का जवाब देते हुए कहा, ‘यदि आप लोग काम नहीं कर रहे हैं तो आपको खाना नहीं मिलना चाहिए?’ इस पर विवियन नए टाइम गॉड से लड़ाई कर लेते हैं और सूजी का हलवा बनाने की तैयारी करते हैं जबकि दिग्विजय उन्हें रोकने की कोशिश करते नजर आते हैं।

यामिनी मल्होत्रा बनी ‘पू’

‘हाय दैया विद रवि भैया सेशन’ के दौरान सुपरस्टार रवि किशन सभी के साथ खूब मस्ती करते नजर आए, लेकिन इस बार उन्होंने सब की जमकर क्लास भी लगाई। रजत की खिंचाई की और उन्होंने शिल्पा और बग्गा से भी घर में चल रहे नाटक के बारे में बात की। इस बीच उन्होंने यामिनी मल्होत्रा को करीना कपूर की तरह पू बनकर सभी को रेटिंग देने के लिए कहा और इस मौके का फायदा उठाते हुए एक्ट्रेस ने भोजपुरी एक्टर रवि किशन को 10 में से 10 रेचिंग देकर उनका दिल जीत लिया। इसके बाद रवि कहते हैं कि व्यूअर्स के हिसाब से विवियन ‘टॉइंग ऑफ द वीक’ हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *