भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 में अब तक बल्लेबाजी नजरिए से काफी खराब माना जा सकता है, क्योंकि घर और बाहर दोनों ही जगह टीम इंडिया के खिलाड़ी बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन के खेल में भी देखने को मिला जिसमें टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 150 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से सिर्फ चार बल्लेबाज ही ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुए तो वहीं 2 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जिससे टीम इंडिया ने अपना ही एक खराब रिकॉर्ड तोड़ने के साथ एक नया कीर्तिमान बना दिया है।
इस साल 18 खिलाड़ी लौटे डक पर पवेलियन
साल 2018 में टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डक पर लौटने वाले प्लेयर्स की संख्या काफी ज्यादा देखने को मिली है, जिसमें कुल 18 खिलाड़ी इस साल अब तक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे हैं। वहीं इसमें अभी और इजाफा होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। भारतीय टीम ने अपने ही 41 साल पुराने एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है, जिसमें इससे पहले साल 1983 में टीम इंडिया की तरफ से 17 खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में डक पर पवेलियन लौटे थे तो वहीं साल 2008 में भी इतने ही खिलाड़ी टेस्ट में भारत की तरफ से बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इस लिस्ट में जो नया नाम जुड़ा है वह अपने करियर का दूसरा ही मुकाबला खेल रहे देवदत्त पद्दिकल का है जो पर्थ टेस्ट मैच में 23 गेंदों का सामना करने के बाद आउट हो गए थे।
टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा भारतीय टीम की तरफ से डक
- साल 2024 – 18 डक अब तक
- साल 1983- 17 डक
- साल 2024 – 17 डक
- साल 2011 – 16 डक
- साल 2014 – 16 डक
- साल 2021 – 16 डक
पर्थ टेस्ट मैच में गेंदबाजों ने कराई टीम इंडिया की वापसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो उसमें टीम इंडिया जहां अपनी पहली पारी में 150 के स्कोर पर सिमट गई थी तो वहीं कंगारू टीम ने भी दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 67 के स्कोर तक 7 विकेट गंवा दिए थे। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान बुमराह का कमाल देखने को मिला जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेजने में अहम भूमिका अदा की।
ये भी पढ़ें
VIDEO: ऋषभ पंत और नाथन लॉयन में बीच मैदान क्या हुई बात, आप भी सुनिए