कश्मीर के दो जगहों पर हुई हल्की बर्फबारी, ऊपरी इलाकों में बढ़ गई ठंडक; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी


कश्मीर के 2 हिस्सों में हुई हल्की बर्फबारी- India TV Hindi

Image Source : PTI
कश्मीर के 2 हिस्सों में हुई हल्की बर्फबारी

कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में आज शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद के इलाके में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने घाटी में बारिश का भी अनुमान जताया है, साथ ही तापमान गिरने का भी अनुमान जताया गया है। यह बर्फबारी गांदरबल के सोनमर्ग और गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में हुई है। विभाग ने कहा कि जोजिला और कुपवाड़ा के सदना टॉप जैसे कुछ अन्य ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं, कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली है।

तापमान में हुए बदलाव

आगे बताया गया कि बादल छा जाने से श्रीनगर समेत कश्मीर के अधिकतर जगहों पर तापमान में बदलाव रिकॉर्ड किया गया। श्रीनगर में 2.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान, जो शुक्रवार को -1.2 डिग्री सेल्सियस था। पहलगाम में 3.2 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 0.8 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में 2.1 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में 0.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

कल हो सकती है बर्फबारी या बारिश

मौसम विभाग ने रविवार को कश्मीर के ऊपरी हिस्सों में हल्की बारिश या बर्फबारी का अनुमान लगाया है। इसके अलावा, 1 दिसंबर को घाटी के ऊपरी हिस्सों में हल्की बारिश या फिर बर्फबारी का अनुमान है, लेकिन 2 से 5 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

इससे पहले हुई थी पहली बर्फबारी

इससे पहले कश्मीर में मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग में 16 नवंबर को सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी, बर्फबारी के साथ मैदानी हिस्सों में बारिश भी देखने को मिली थी। 16 नवंबर को हिमपात सुबह शुरु हुआ और रुक-रुक कर हो रहा है, जिससे वहां एक इंच तक बर्फ की चादर बिछ गयी थी। अधिकारियों ने बताया था कि बांदीपुरा जिले में गुरेज, कुपवाड़ा में माचिल, शोपियां में मुगल रोड समेत घाटी के अन्य कई ऊपरी इलाकों और अन्य स्थानों पर भी हिमपात हुआ। इस बीच, श्रीनगर समेत मैदानी क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *