ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में पहले ही दिन बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भले ही भारतीय बल्लेबाज फेल हो गए लेकिन गेंदबाजी में कमाल कर दिया। भारत की पहली पारी 150 रनों पर सिमटने के बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो किसी ने भी कल्पना नहीं कि होगी की मेहमान टीम के गेंदबाज कंगारू बल्लेबाजों का इतना बुरा हाल कर देंगे।
भारत के 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 67 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। पहले दिन बुमराह ने 4 बल्लेबाजों का शिकार किया। इसके बाद दूसरे दिन के खेल का आगाज होते ही बुमराह ने एलेक्स कैरी को पवेलियन की राह दिखाने के साथ ही टेस्ट में 11वीं बार 5 विकेट हॉल लेने का बड़ा कारनामा कर दिया। उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामलें में जहीर खान और इशांत शर्मा की बराबरी कर ली।
टूट गया वसीम अकरम का रिकॉर्ड
यही नहीं, बुमराह ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 7वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने का बड़ा कानामा किया। इस तरह बुमराह ने SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामलें में कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बुमरान ने जहां कपिल देव की बराबरी की, वहीं, पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का महान कीर्तिमान चकनाचूर कर डाला। बुमराह ने एलेक्स कैरी के रुप में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना 37वां शिकार किया। इस तरह बुमराह 1990 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने अकरम के 36 विकेट के आंकड़े को पीछे छोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई तेज गेंदबाज (1990 से)
- जसप्रीत बुमराह: 37
- वसीम अकरम: 36
- मोहम्मद शमी: 31
- इशांत शर्मा: 31
- उमेश यादव: 31
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, ICC कड़ा फैसला लेने को हुआ मजबूर
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के बीच आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट को लेकर उठाया बड़ा कदम