Parle-G बिस्किट डालकर महिला ने बना दी बिरयानी, Video देख लोगों ने कहा – अगला पैंडेमिक यही लाएगी


महिला ने पार्ले-जी डालकर बनाया बिरयानी- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
महिला ने पार्ले-जी डालकर बनाया बिरयानी

नॉन वेज खाने वाले लोगों के लिए बिरयानी बहुत ही मायने रखता है। लोग बिरयानी को बड़े ही चाव से खाते हैं। इसे स्वादिष्ट बनाने के लिए भी बहुत मेहनत करनी पड़ती है। कहते है कि एक अच्छी बिरयानी बनाने के लिए मसालों को बहुत ही अच्छे तरीके से डालना चाहिए। लेकिन सोचिए जब इसी बिरयानी के साथ कोई खिलवाड़ करने लगे तो इसे खाने वाले शोकिन लोगों पर क्या बितेगी। जाहिर सी बात है कि लोगों का दिल टूट जाएगा। कुछ ऐसी ही दुस्साहस एक महिला ने किया। जब उसने बिरयानी के साथ एक अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट कर डाला। महिला का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बिरयानी लवर्स आग-बबूला हो गए और उसे खरी-खोटी सुनाने लगे। 

महिला ने बनाई Parle-G बिरयानी

दरअसल, महिला ने बिरयानी में Parle-G बिस्किट डालकर बनाया और उसे अपने दोस्तों को सर्व किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पार्ले जी बिस्किट से बनी बिरयानी सर्व करने के लिए तैयार खड़ी है। महिला के सामने एक बड़ा सा पतीला रखा है, जिसमें बिरयानी के साथ पार्ले जी बिस्किट और उसके कुछ पैकेट पड़े दिख रहे हैं। महिला वीडियो में बता रही है कि उसने बिरयानी के मसालों में पार्ले-जी बिस्किट को पीस कर मिलाया है। महिला के पीछे उसकी कुछ दोस्त भी बैठी हुई हैं। जो उस बिरयानी को खाने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं। 

स्विगी इंस्टामार्ट ने किया रिएक्ट

इस बिरयानी को तैयार करने वाली महिला का नाम हीना कौसर है। जिसने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @creamycreationsbyhkr11 से शेयर किया है। जिसे अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। बिरयानी के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग भड़क गए और महिला को खरी-खोटी सुनाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा – “अगली महामारी इसकी वजह से ही आएगी।” दूसरे ने लिखा – इस महिला पर इसके लिए केस दर्ज होना चाहिए। वीडियो पर स्विगी इंस्टामार्ट ने भी रिएक्ट करते हुए मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है। स्विगी इंस्टामार्ट ने लिखा कि, “यह देखकर आज बिरयानी की इलायची के लिए रिस्पेक्ट बढ़ गई।”

ये भी पढ़ें:

इन बच्चों का कैलकुलेशन इतना फास्ट कि कंप्यूटर को दे डाला चैलेंज, वायरल Video देख हैरान रह गए लोग

खुद की जान बचाने के लिए बाइसन ने अपने साथी को किया भेड़ियों के हवाले, जानवर के साथ हुए धोखे का Video हुआ वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *