Swara Bhaskar: अणुशक्ति नगर के मैदान में स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद, जानें का क्या है हाल


फहद अहमद और स्वरा भास्कर।- India TV Hindi

Image Source : X (@REALLYSWARA)
फहद अहमद और स्वरा भास्कर।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग का आयोजन किया गया था। वहीं, आज शनिवार 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं। इस चुनाव में राज्य की अणुशक्ति नगर को काफी कांटे की टक्कर वाला क्षेत्र माना जा रहा है। इस सीट से एक ओर अजित पवार की एनसीपी की सना मलिक मैदान में हैं। तो वहीं, एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने फहद अहमद को मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि फहद अहमद, अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति भी हैं। आइए जानते हैं कि इस चुनाव में फहद अहमद का क्या है हाल।

नवाब मलिक की बेटी सना से मुकाबला

अणुशक्ति नगर सीट से 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला शरद पवार गुट की एनसीपी-एसपी और अजित पवार गुट की एनसीपी के बीच है। एनसीपी-एसपी ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को टिकट दिया है, जबकि एनसीपी ने यहां से वर्तमान विधायक और अपने दिग्गज नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया है। नवाब मलिक इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं।

पिछले चुनाव का परिणाम

अणुशक्ति नगर में साल 2019 में हुए  विधानसभा चुनाव में NCP के नवाब मलिक ने 12,751 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। नवाब मलिक को 46.84 % वोट शेयर के साथ 65,217 वोट मिले थे। उन्होंने शिवसेना के तुकाराम रामकृष्ण काटे को हराया था, जिन्हें 52,466 वोट (37.68 %) मिले थे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *