केन्या में एयरपोर्ट ऑपरेशन के लिए कभी हुई ही नहीं कोई डील, सौदा रद्द करने की खबरों पर आया Adani Group का बड़ा बयान


अडानी ग्रुप- India TV Paisa

Photo:FILE अडानी ग्रुप

अरबपति गौतम अडानी के समूह ने रिश्वतखोरी के आरोपों पर अमेरिकी अभियोग के बाद केन्या द्वारा 2.5 अरब डॉलर से अधिक के सौदे रद्द करने की खबरों पर स्पष्टीकरण जारी किया है। अडानी ग्रुप ने कहा कि उसने केन्या के मुख्य हवाई अड्डे के संचालन के लिए कोई बाध्यकारी समझौता नहीं किया है। केन्या में 30 वर्षों के लिए प्रमुख पावर ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण और संचालन के लिए पिछले महीने हस्ताक्षरित समझौते के बारे में समूह ने कहा कि यह परियोजना सेबी के प्रकटीकरण नियमों के दायरे में नहीं आती, इसलिए इसके रद्द होने पर किसी प्रकटीकरण की आवश्यकता नहीं है।

प्रमुख एयरपोर्ट के परिचालन की मिलनी थी जिम्मेदारी

समूह ने शेयर बाजारों द्वारा भेजे गए नोटिसों का जवाब देते हुए यह बात कही। शेयर बाजारों ने समूह के संस्थापक पर अमेरिका में अभियोग लगाए जाने के बाद केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो द्वारा खरीद प्रक्रिया को रद्द करने के बारे में आ रही खबरों की सच्चाई जाननी चाही थी। सौदे के तहत देश के मुख्य हवाई अड्डे का नियंत्रण अडानी समूह की कंपनी को मिलना था। हवाईअड्डा कारोबार का संचालन करने वाली अरबपति गौतम अडानी के समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने इस साल अगस्त में हवाई अड्डों के उन्नयन, आधुनिकीकरण और प्रबंधन के लिए केन्या में एक सब्सिडियरी की सब्सिडियरी कंपनी स्थापित की थी।

नहीं की कोई डील

कंपनी ने कहा, “कंपनी उक्त परियोजना के लिए संबंधित प्राधिकरण के साथ चर्चा कर रही थी। लेकिन आज तक न तो कंपनी और न ही इसकी सब्सिडियरी कंपनियों को केन्या में कोई हवाई अड्डा परियोजना दी गई है। इसके अलावा केन्या में किसी हवाई अड्डे के संबंध में कोई बाध्यकारी या निश्चित समझौता नहीं किया गया है।”

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *