महायुति के सभी विधायकों को बुलाया गया मुंबई, सीएम के नाम पर आज हो सकता है फैसला


महायुति के सभी विधायकों को बुलाया गया मुंबई।- India TV Hindi

Image Source : PTI
महायुति के सभी विधायकों को बुलाया गया मुंबई।

महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को बहुमत दे दिया है। महाराष्ट्र में हुए चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। वहीं नतीजों के मुताबिक अब महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। माना जा रहा है कि मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक होगी और इस दौरान विधायक दल का नेता भी चुना जाएगा और फिर महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा महायुति के तीनों दलों भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के विधायकों की अलग-अलग बैठक भी हो सकती है। 

विधायकों की अलग-अलग होगी बैठक

दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद महायुति ने जीते हुए सभी विधायकों को मुंबई पहुंचने का आदेश दिया है। इसके अलावा आज महायुति के तीनों दलों की अपनी-अपनी विधायक दल की बैठक हो सकती है। वहीं विधायकों के मुंबई पहुंचने के बाद बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना की सेपरेट विधायक दल की बैठक होगी। इसके अलावा विधायक दल का नेता चुनने के बाद महायुति के तीनों प्रमुख नेताओं की बीजेपी आलाकमान के साथ बैठक होगी और सीएम पद पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि कल हुई शिवसेना की ऑनलाइन बैठक में फैसला लेने का पूरा अधिकार एकनाथ शिंदे को दिया गया है।

महायुति को मिला प्रचंड बहुमत

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए 288 सदस्यीय विधानसभा की 230 सीट पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) महज 46 सीट पर सिमटकर रह गई। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि भाजपा ने 132 सीट जीती हैं, जबकि शिवसेना ने 57 सीट और एनसीपी को 41 सीट मिली हैं। वहीं एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 16 सीट और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट जीती हैं। 

यह भी पढ़ें- 

Maharashtra: महायुति के 15 उम्मीदवार 1 लाख मतों से अधिक अंतर से जीते, एक भी MVA कैंडिडेट हासिल नहीं कर सका यह उपलब्धि

महाराष्ट्र नतीजे: राज ठाकरे के बेटे अमित को जीत मिली या हार? पहली बार लड़ा था विधानसभा चुनाव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *