‘सुनीता घर पर नहीं थीं तो किसने गोली मारी?’ शिल्पा का सवाल सुनकर चौंक गए थे गोविंदा


  • ‘सुनीता घर पर नहीं थीं तो किसने गोली मारी?’ शिल्पा का सवाल सुनकर चौंक गए थे गोविंदा

    Image Source : Instagram

    गोविंदा को पिछले महीने अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके पीछे की वजह जब सामने आई तो हर कोई चौंक गया। अभिनेता को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उन्हें ये गोली किसी और ने नहीं मारी,बल्कि खुद की गलती से उन्हें ये गोली लगी थी।

  • गोविंदा को पैर में गोली लगी थी,जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोलीकांड के बाद अब गोविंदा ठीक हो चुके हैं और आने वाले शनिवार को कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2 में भी शिरकत करने वाले हैं। गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे।

    Image Source : Instagram

    गोविंदा को पैर में गोली लगी थी,जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोलीकांड के बाद अब गोविंदा ठीक हो चुके हैं और आने वाले शनिवार को कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 2 में भी शिरकत करने वाले हैं। गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ कपिल शर्मा के शो में नजर आएंगे।

  • इसी बीच गोविंदा ने शिल्पा शेट्टी से जुड़ा एक वाकया साझा किया और बताया कि जब शिल्पा उनसे मिलने अस्पताल पहुंचीं तो उन्होंने उनसे क्या पूछा। कपिल के शो में इस किस्से का जिक्र करते हुए कपिल ने कहा- 'जब शिल्पा मुझसे मिलने आईं तो उन्होंने मुझसे सबसे पहले पूछा- चीची, तुम्हे चोट कैसे लगी? सुनीता कहां थी?'

    Image Source : Instagram

    इसी बीच गोविंदा ने शिल्पा शेट्टी से जुड़ा एक वाकया साझा किया और बताया कि जब शिल्पा उनसे मिलने अस्पताल पहुंचीं तो उन्होंने उनसे क्या पूछा। कपिल के शो में इस किस्से का जिक्र करते हुए कपिल ने कहा- ‘जब शिल्पा मुझसे मिलने आईं तो उन्होंने मुझसे सबसे पहले पूछा- चीची, तुम्हे चोट कैसे लगी? सुनीता कहां थी?’

  • गोविंदा आगे बताते हैं- 'मैंने जवाब दिया, सुनीता मंदिर में थीं। शिल्पा इस पर कहती हैं- 'तो गोली किसने मारी?' ये सुनते ही कपिल से लेकर अर्चना पूरन सिंह, सभी ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं।

    Image Source : Instagram

    गोविंदा आगे बताते हैं- ‘मैंने जवाब दिया, सुनीता मंदिर में थीं। शिल्पा इस पर कहती हैं- ‘तो गोली किसने मारी?’ ये सुनते ही कपिल से लेकर अर्चना पूरन सिंह, सभी ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं।

  • द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ये एपिसोड 30 नवंबर को टेलीकास्ट होगा, जिसमें उनके साथ उनके साथी कलाकार चंकी पांडे और शक्ति कपूर भी नजर आएंगे, जिनके साथ गोविंदा ने कई फिल्में की थीं।

    Image Source : Instagram

    द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ये एपिसोड 30 नवंबर को टेलीकास्ट होगा, जिसमें उनके साथ उनके साथी कलाकार चंकी पांडे और शक्ति कपूर भी नजर आएंगे, जिनके साथ गोविंदा ने कई फिल्में की थीं।

  • बता दें, अक्टूबर में गोविंदा को गोली लगने की खबर सामने आई थी। एक्टर जब अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, उनसे गलती से गोली चल गई और ये उनके पैर में जा लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    Image Source : Instagram

    बता दें, अक्टूबर में गोविंदा को गोली लगने की खबर सामने आई थी। एक्टर जब अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, उनसे गलती से गोली चल गई और ये उनके पैर में जा लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

  • गोविंदा की हालत के बारे में बताते हुए उनके परिवार की ओर से बताया गया कि रिवॉल्वर साफ करते समय गिर गई और इससे ये हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद गोविंदा के फैंस काफी हैरान रह गए थे।

    Image Source : Instagram

    गोविंदा की हालत के बारे में बताते हुए उनके परिवार की ओर से बताया गया कि रिवॉल्वर साफ करते समय गिर गई और इससे ये हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद गोविंदा के फैंस काफी हैरान रह गए थे।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *