Bigg Boss 18: एलिस कौशिक इस वजह से हुईं बाहर, सलमान खान ने किया खुलासा


Alice Kaushik- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
एलिस कौशिक

सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो में से एक ‘बिग बॉस 18’ चर्चा में बना हुआ है। इस हफ्ते गेम में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। इस हफ्ते घर में दो एलिमिनेशन होने वाले थे, लेकिन पूरा खेल बदल गया और शो से अविनाश, ईशा और विवियन के टीम की एक सदस्य बेघर हो गई। गेम शो के 7वें हफ्ते में विवियन डीसेना, दिग्विजय राठी, करणवीर मेहरा, एलिस कौशिक, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर सहित सात कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे। कुछ मजबूत दावेदारों के डेंजर जोन में होने के कारण खेल और भी रोमांचक होता दिखाई दिया। वहीं इस हफ्ते वोटिंग ट्रेंड में सबसे नीचे एलिस कौशिक थी और उन्हें ‘बिग बॉस 18’ के घर से बाहर जाना पड़ा।

एलिस कौशिक हुईं बेघर

दिग्विजय और विवियन वोटिंग ट्रेंड में सबसे ऊपर बने हुए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा हैं। सबसे नीचे तीन दावेदार में चाहत पांडे, एलिस कौशिक और कशिश कपूर है। इस हफ्ते घर में सबसे कम वोट एलिस और कशिश मिले थे। अगर भविष्यवाणी के अनुसार डबल एविक्शन होता है तो दोनों के बाहर होने की संभावना थी, लेकिन बिग बॉस ने ऐसा जाल बिछाया की एलिस उसमें फंस गई और अपनी एक गलती की वजह से बेघर हो गई। इस बात का खुलासा सलमान खान ने कर दिया है कि वह शो से बाहर क्यों हुई।

सलमान खान ने बताई एलिस की गलती

एपिसोड के शुरू होते ही सलमान खान कहते हैं कि आप सभी को पता होगा की आज, 24 नवंबर को एक सदस्य घर से बाहर जाने वाला है, जिस पर सभी हां कहते हैं। सुपरस्टार सलमान सवाल करते हैं, ‘आप लोगों को क्या लगता है कौन इस बार घर से बाहर होने वाला है।’ ये सुन सभी चुप हो जाते हैं, लेकिन उसी वक्त एलिस कौशिक कहती है, ‘मुझे अच्छे से पता है सर मैं इस बार घर से बाहर होने वाली हूं।’ इस पर सलमान खान कहते हैं कि ‘ये बोल कर खुद तुमने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली नहीं तो आज शायद तुम बच जाती है, लेकिन एक और बात की जब तुम्हें खुद पर विश्वास नहीं है तो लोग कैसे कर सकते हैं जो कि इस हफ्ते दर्शकों को साफ समझ आ गया। अगर मेरे वोट आपको बचा सकता तो मैं कर देता।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *