VIDEO: महाराष्ट्र चुनाव में जीत का जश्न मनाने के दौरान लगी आग, विधायक समेत कई महिलाएं घायल


Kolhapur- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
चुनाव में जीत का जश्न मनाने के दौरान आग

कोल्हापुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस चुनाव में महायुति ने शानदार जीत हासिल की है और महाविकास अघाड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा है। इस बीच कोल्हापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चुनाव में जीत का जश्न मनाने के दौरान आग लग गई है, जिसमें विधायक समेत कुछ महिलाएं भी घायल हो गई हैं।

क्या है पूरा मामला?

कोल्हापुर जिले के चंदगड विधानसभा चुनाव क्षेत्र से चुनाव में जीते विधायक शिवाजी पाटिल का कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन किया जा रहा था। चंदगढ़ तहसील के महागांव में, शिवाजी पाटिल की कुछ महिलाओं द्वारा जब आरती उतारी जा रही थी, तभी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके ऊपर जेसीबी मशीन से बड़ी मात्रा में गुलाल गिराया गया।

जब महिलाएं आरती कर रही थीं, तभी गुलाल के गिरने से आग की लपटें जोर से उठने लगीं। गुलाल में मिलाए गए केमिकल की वजह से यह आग लगी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कुछ महिलाएं और विधायक शिवाजी पाटिल घायल हुए हैं।

खबर मिली है कि चंदगड विधानसभा चुनाव क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक शिवाजी पाटिल को इस आग की वजह से ज्यादा नुकसान पहुंच सकता था, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक जेसीबी से गुलाल को कार्यकर्ताओं के ऊपर गिराया जा रहा था और अचानक आग लग जाती है। आग के बड़े उबाल के बीच मौके पर भगदड़ मच जाती है और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगते हैं।

कौन हैं शिवाजी पाटिल?

शिवाजी पाटिल बीजेपी के बागी उम्मीदवार थे और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यह चुनाव लड़ा था और वे भारी वोटों से चुनाव जीते हैं। उन्होंने मौजूदा विधायक राजेश पाटिल को हराया है, जो इस चुनाव में अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे। (कोल्हापुर से समीर मुजावर की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *