गुमशुदा लड़के से ज्यादा खोए हुए कुत्ते पर रखा गया इनाम, सड़क पर लगे पोस्टर को देख लोगों को समझ आ गई दुनियादारी


गुमशुदगी के पोस्टर हुए वायरल- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
गुमशुदगी के पोस्टर हुए वायरल

आपने अक्सर सार्वजनिक जगहों पर गुमशुदा के लगे हुए पोस्टर देखे होंगे। कई बार इन पोस्टर्स पर इनाम की राशि भी लिखी होती है। जैसे अगर आपने गुमशुदा शख्स को खोज लिया तो आपको इनाम के तौर पर कुछ पैसे भी दिए जाएंगे। कभी-कभी ये इनाम खोए हुए जानवरों के लिए भी रखे जाते हैं। इनाम की राशि लोग अपने हिसाब से निर्धारित करते हैं। जिसकी जितनी हैसियत होती है, उस हिसाब से लोग इनाम की राशि तो तय करते हैं। लेकिन यह एक दुर्भाग्य है कि कई बार लोग अपने प्रियजनों के खो जाने के बाद भी इतना इनाम नहीं रख पाते, जितना कुछ लोग अपने खोए हुए जानवरों पर रख देते हैं।

सड़क पर लगे गुमशुदगी के पोस्टर हुए वायरल 

अब ऐसा ही दुर्भाग्य सड़क पर लगे दो गुमशुदगी के पोस्टरों पर देखने को मिले। जहां एक लड़के की गुमशुदगी का पोस्टर लगा हुआ है और सड़क के दूसरी तरफ एक कुत्ते के खो जाने का पोस्टर लगा हुआ है। लड़के के गुमशुदगी का पोस्टर काफी पुराना भी हो गया है। पोस्टर को लोगों ने जगह-जगह से फाड़ भी दिया है। दुर्भाग्य देखिए कि लड़के की गुमशुदगी के पोस्टर पर इनाम की राशि काफी कम है और वहीं, कुत्ते के पोस्टर पर लिखी हुई इनाम की राशि कई गुना ज्यादा रखी गई है। लड़के वाले पोस्टर पर इनाम की राशि 2100 रुपए रखी गई है लेकिन कुत्ते वाले पोस्टर पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्टर

इन दोनों पोस्टरों का वीडियो एक राहगीर ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में राहगीर को दोनों पोस्टरों पर लिखे गए इनाम की राशि को पढ़ते हुए दिखा जा सकता है। राहगीर को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि एक आम इंसान की वैल्यू जानवरों से भी कम है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कई लोगों का कहना है कि कुत्ता पालने वाला आदमी अमीर होते है इसलिए कुत्ते की वैल्यू आम इंसान से ज्यादा है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि इंसान को दूसरे इंसानों से कोई मतलब नहीं है इसलिए उनकी कोई वैल्यू नहीं है।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: बेटा सिगरेट पीता है या नहीं, पता करने के लिए पिता ने लगाया दिमाग, नतीजा सामने आते ही लड़के पर आई शामत

हरियाणा सरकार ने इन वर्गों के लोगों को सरकारी नौकरी में दिया आरक्षण, जानिए आपको कितना मिलेगा कोटा


 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *