दिलजीत गाते रहे रोमांटिक गाना, लड़के ने घुटनों पर बैठकर किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, सिंगर का रिएक्शन जीत रहा दिल


Diljit Dosanjh- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कपल से बातें करते दिलजीत दोसांझ।

सिंगर दिलजीत दोसांझ भारत के अलग शहरों में मेगा कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उनके चाहने वाले उन्हें देखने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। उनके कॉन्सर्ट में भारी भीड़ पहुंच रही है। बीते दिन यानी रविवार को सिंगर ने पुणे में अपना कॉन्सर्ट आयोजित किया। इस कार्यक्रम से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। वैसे तो दिलजीत के हर इवेंट से वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन आज हम जिसकी बात करेंगे वो काफी खास है। इस बार एक्टर के कॉन्सर्ट में एक शख्स वे अपनी अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। 

खास रहा मैरिज प्रपोजल

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने रील पोस्ट की है, जिसमें एक एक व्यक्ति दर्शकों की तालियों के बीच मंच पर अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए घुटनों पर बैठता है। उसके बाद वह उसका हाथ चूमता है और उसे गले भी लगाता है। दिलजीत को उनके पास गाते हुए सुना जा सकता है। उसके बाद दिलजीत ताली बजाते हुए दर्शकों से भी उनके लिए तालियां बजाने के लिए कहते हुए दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं दिलजीत अपने दोनों फैंस से बात करते हैं और वो दोनों अपने बारे में दिलजीत को बताते हैं।

लोगों का रिएक्शन

सामने आए वीडियो में आप दिलजीत को उस आदमी से हाथ मिलाते और उसकी गर्लफ्रेंड को गले लगाते देख सकते हैं। इस दौरान वो शख्स दिलजीत को बताता है कि जिस लड़की को वो शादी के लिए प्रपोज कर रहा है उसके साथ 13 सालों से रिलेशनशिप में है। क्लिप के अंत में दिलजीत ने अपनी बातें दोहराईं। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक प्रशंसक दिलजीत की खूब तारीफें कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘बहुत ही खूबसूरत और खुशनुमा पल।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘दिलजीत इन्हें देखकर कितने खुश हो गए हैं।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘यह ड्रीम प्रपोजल है यार।’

यहां देखें वीडियो 

कहां-कहां होंगे कॉन्सर्ट

बता दें, रविवार को राज्य आबकारी विभाग ने आखिरी समय में कदम उठाते हुए दिलजीत के कार्यक्रम में शराब परोसने का परमिट रद्द कर दिया। यह फैसला एनसीपी पार्टी की युवा शाखा और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल के साथ-साथ कुछ स्थानीय निवासियों और संगठनों द्वारा कार्यक्रम में शराब परोसने के खिलाफ किए गए कड़े विरोध के बाद लिया गया। इस महीने की शुरुआत में अहमदाबाद में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा था कि अगर सरकार ने देश भर में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया तो वे इस पर गाने बनाना बंद कर देंगे। दिलजीत का दिल-लुमिनाती टूर कोलकाता (30 नवंबर), बेंगलुरु (6 दिसंबर), इंदौर (8 दिसंबर) और चंडीगढ़ (14 दिसंबर) में होगा। गुवाहाटी में 29 दिसंबर को वो इंडिया टूर का समापन करेंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *