Image Source : Instagram
सऊदी अरब में आईपीएल नीलामी 2025 का आयोजन हुआ। इस दौरान केकेआर का प्रतिनिधित्व न जूही चावला ने किया और न ही शाहरुख खान ने। इस खास आयोजन में शाहरुख खान लाडले बेटे और बेटी यानी आर्यन खान और सुहाना खान भी मौजूद नहीं रहे। इस बार अकेले ही केकेआर की मालकिन जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता ने प्रतिनिधित्व किया। अब जाह्नवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि वो कौन हैं और क्या करती हैं।
Image Source : Instagram
जाह्नवी को नीलामी में सफेद टी-शर्ट और गहरे रंग की मखमली जैकेट में देखा गया। खिलाड़ियों की बोली लगाने के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के वरिष्ठ सदस्य भी उनके साथ थे। जल्द ही लोगों ने उनकी तस्वीरें ऑनलाइन शेयर करना शुरू कर दिया और जानना चाहा कि उनकी स्क्रीन पर नजर आ रही यह लड़की कौन है? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने उनकी तस्वीरों की बारिश कर दी।
Image Source : Instagram
एक नेटिजन ने पूछा, ‘आखिर वह कौन है?’ दूसरे ने जवाब दिया, ‘सुंदर है भाई।’ एक व्यक्ति ने बताया, ‘जूही चावला की बेटी बहुत प्यारी है।’ एक शख्स ने पूछा, ‘ये क्यूट लड़की करती क्या है?’ अब सोशल मीडिया पर छाए इन सवालों का जवाब आपको बताते हैं। जाह्नवी, जूही चावला और जय मेहता की बेटी हैं। जाह्नवी न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। जाह्नवी पढ़ाई में बचपन से ही होशियार रही हैं।
Image Source : Instagram
जाह्नवी मेहता का एक पब्लिक इंस्टाग्राम पेज भी है, लेकिन वे इस पर ज्यादा पोस्ट नहीं करती हैं। साल 2022 के बाद से इस पर कोई पोस्ट नहीं किया गया है। जाह्नवी बॉलीवुड के शोर-शराबे और ग्लैमरस पार्टीज से दूर रहती हैं। उनकी फिल्मी दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है। वो अक्सर बिना मेकअप के सादगी के साथ नजर आती हैं। उनका अंदाज हमेशा ही काफी प्रोफेशनल रहता है, जिसकी तारीफ भी होती है।
Image Source : Instagram
साल 2022 में जूही चावला ने जाह्नवी और अभिनेता शाहरुख खान के बच्चों आर्यन खान और सुहाना खान को लेकर कहा था कि वो टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का न सिर्फ भविष्य बल्कि वर्तमान भी हैं। जाह्नवी, आर्यन और सुहाना के साथ 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी समारोह में देखी गईं, जहां तीनों ही स्टार किड्स ने अपने माता-पिता शाहरुख खान और जूही चावला का प्रतिनिधित्व किया।
Image Source : Instagram
जाह्नवी मेहता बचपन से ही केकेआर के साथ जुड़ी हुई हैं। वो हमेशा ही मैच देखने पहुंचा करती थीं। पवेलियन में उन्हें शाहरुख खान और उनके बच्चों के साथ देखा जाता रहा है। बचपन में भी वो आम बच्चों की तरह ही नजर आती थीं। अब जाह्नवी बड़ी हो गई हैं और अपने पिता जय मेहता के बिजनेस में भी हाथ बटा रही हैं। उनके पिता देश के नामी बिजनेसमैन हैं और अब उनकी मां भी बिजनेस के दम पर ही बॉलीवुड सबसे अमीर एक्ट्रेस बन गई हैं।