Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने ईशान सिंह से किया प्यार का इजहार! कंफेशन रूम में बताया दिल का हाल


Bigg Boss 18- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
ईशान सिंह-अविनाश मिश्रा

बिग बॉस 18 के घर में जबरदस्त नया ड्रामा देखने को मिला। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो के घरवालों को अपनी इम्यूनिटी के लिए लड़ते देखा गया, लेकिन उनके लिए उन्हें कीमत चुकानी होगी। खुद को बचाने के लिए उन्हें अपनी दोस्ती को दांव पर लगना होगा। कहानी में एक नया मोड़ तब आता है जब बिग बॉस एक मुश्किल नॉमिनेशन टास्क की घोषणा करते हैं। इसमें घर में बने रिशतों को चुनौती देते हुए, कंटेस्टेंट्स  को वफादारी और इम्यूनिटी की पतली रस्सी पर चलना होगा और अपने दोस्त को नॉमिनेट करना पड़ेगा।

करण वीर मेहरा और तजिंदर बग्गा हुए नॉमिनेट

बिग बॉस कंफेशन रूम में देखने को मिलेगा कि घर में करण वीर और तजिंदर नॉमिनेशन टास्क के दौरान फैसला नहीं ले पाते हैं। इसलिए, खेल के नियम के अनुसार दोनों को नॉमिनेट किया जाता है।

विवियन डीसेना हुए नॉमिनेट

शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना बिग बॉस में एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करते हैं। इसी वजह से विवियन खुद को नॉमिनेट करते हुए अपने दोस्त को बचाने का फैसला करते हैं। जब शिल्पा ने उनसे इस फैसले के पीछे का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके लिए उनका रिश्ता मायने रखता है।

श्रुतिका अर्जुन ने दोस्ती के लिए किया त्याग

एक नए प्रोमो में, बिग बॉस ने एक नई चुनौती रखी। नॉमिनेशन टास्क दोस्तों के बीच था। टास्क के लिए श्रुतिका अर्जुन और चुम दरंग को बुलाया गया था। श्रुतिका ने अपनी दोस्त से लड़ाई की और खुद को नॉमिनेट करने के लिए स्वेच्छा से आगे आईं। ‘बधाई दो’ की एक्ट्रेस श्रुतिका के लिए नॉमिनेट होने के लिए तैयार थीं। स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को अपनी दोस्ती को खतरे में डालना पड़ा। शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच लड़ाई हुई और श्रुतिका अर्जुन ने खुद को नॉमिनेट किया।

अविनाश मिश्रा ने किया प्यार का इजहार

‘बिग बॉस 18’ के घर में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की तिकड़ी रविवार को एलिस कौशिक के एलिमिनेशन के साथ टूट गई। इसके बाद नॉमिनेशन टास्क के दौरान इमोशनल होते हुए अविनाश ने कहा कि वह सिर्फ ईशान के लिए यह करना चाहते हैं क्योंकि वह उनके लिए जो फील करते हैं वो किसी के लिए नहीं करते हैं। दोनों एक-दूसरे के गले लगकर रोने लगते हैं और रात में सोते वक्त अपनी रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहते हैं मुझे दुनिया से मतलब नहीं है। हम दोनों का रिश्ता जरूरी है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *