Gold Rate Today 25 November: सोने के भाव में जोरदार गिरावट, चेक करें आज की ताजा कीमतें


99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में भी बड़ी गिरावट- India TV Paisa

Photo:PIXABAY 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में भी बड़ी गिरावट

कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 1000 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद सोने का भाव 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है। आज की इस ताजा गिरावट के बाद दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 80,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में भी बड़ी गिरावट

99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के साथ-साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में भी आज बड़ी गिरावट देखी गई है। दिल्ली में आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बताते चलें कि शुक्रवार को 99.5 प्रतिशत वाले सोने का भाव 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोने के भाव में 1100 रुपये और गुरुवार को 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम की जोरदार तेजी देखने को मिली थी।

इन अहम ट्रिगर्स पर निर्भर करेंगे सोने के दाम

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘वीकेंड में भू-राजनीतिक तनाव और ज्यादा नहीं बढ़ा, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में तेजी कायम नहीं रह पाई।’’ पिछले हफ्ते एमसीएक्स और कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में जोरदार उछाल ने मुनाफावसूली को बढ़ावा दिया, जिससे लंबे सौदों का निपटान हुआ। त्रिवेदी ने कहा कि इस हफ्ते कारोबारी साप्ताहिक बेरोजगारी दावों और फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे का इंतजार करेंगे, जो सोने के लिए आगे की दिशा तय करेंगे।

कॉमेक्स पर भी गिरा सोने का भाव

सोमवार को वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 40.80 डॉलर प्रति औंस या 1.49 प्रतिशत गिरकर 2,696.40 डॉलर प्रति औंस रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोने में कमजोरी के साथ कारोबार शुरू हुआ और सोमवार को ये 2,700 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गया, क्योंकि व्यापारियों ने पिछले हफ्ते लगभग 6 प्रतिशत की तेजी के बाद मुनाफावसूली की, जो रूस-यूक्रेन संकट में बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षित-निवेश विकल्प की मांग से प्रेरित थी।’’

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *