अब यहां हो गया रेल हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 20 डिब्बे, जानिए किन ट्रेनों का बदला रूट?


पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO-PTI
पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे

भारतीय रेलवे में एक बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है। छत्तीसगढ़ में कोयले से भरी मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण यातायात बाधित हो गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच सुबह 11.11 बजे एक मालगाड़ी अप लाइन में पटरी से उतर गई। 

बिलासपुर से कटनी की ओर रवाना हुई थी मालगाड़ी

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारी ने कहा कि कोयले से भरी मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर रवाना हुई थी। खोंगसरा तथा भनवारटंक स्टेशनों के बीच उसके लगभग 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग का दल घटनास्थल पर पहुंच गया और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

इन ट्रेनों का किया गया रूट डायवर्जन

रेलवे अधिकारी ने कहा कि घटना के कारण इस मार्ग पर परिचालन बाधित होने से कुछ यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। इस मार्ग पर चलने वाली पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर–गोंदिया–जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया– जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण स्टेशनों में बनाए गए सहायता केंद्र 

अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सहायता केंद्र की स्थापना की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

भाषा के इनपुट के साथ 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *