जापान में तेज भूकंप के झटकों से कांपी धरती, जानिए क्या रही तीव्रता


earthquake in japan- India TV Hindi

Image Source : FILE
जापान में भूकंप

जापान के उत्तर-मध्य क्षेत्र नोटो में मंगलवार की रात जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि नोटो प्रायद्वीप के पश्चिमी तट पर 10 किमी (6.2 मील) की गहराई पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। जापान का नोटो भूकंप से प्रभावित हुआ है जबकि यह अभी भी इस साल की शुरुआत में आए घातक भूकंप से उबर रहा है। जानकारी के मुताबिक भूकंप झटकों के बाद सुनामी का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर फिलहाल नहीं मिली है। 

एजेंसी ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। USGS ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई है। किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। बता दें कि 1 जनवरी को नोटो क्षेत्र में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 370 से अधिक लोग मारे गए और सड़कें तथा अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा था।

आज सुबह भी आया था भूकंप

मंगलवार, 26 नवंबर को ओफुनाटो से 51 किलोमीटर साउथ ईस्ट में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 रही। भारतीय समयानुसार जापान में भूकंप आज सुबह 10 बजकर 01 मिनट पर आया। जापान की जियोफिज़िक्स एजेंसी ने भी आज आए इस भूकंप की पुष्टि की। भूकंप की गहराई 35 किलोमीटर रही। भूकंप का झटका प्रभावित क्षेत्र के साथ ही आसपास के इलाकों में भी लोगों को महसूस हुआ। इससे लोगों की टेंशन बढ़ गई। हालांकि इस भूकंप से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

(इनपुट-पीटीआई)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *