यूपी में गिरा अंग्रेजों के जमाने का पुल, गंगा नदी में समाया; सामने आया Video


गंगा में गिरा पुल।- India TV Hindi

Image Source : ANI
गंगा में गिरा पुल।

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में मंगलवार की भोर में अचानक एक पुल गिर गया। बताया जा रहा है कि ये पुल अंग्रेजों के जमाने में बना था। हालांकि इस पुल पर कई सालों से यातायात को बंद कर दिया गया था, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ब्रिटिश कालीन इस पुल को चार साल पहले ही बंद कर दिया गया था। ये पुल कानपुर और उन्नाव को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बनाया गया था। मंगलवार तड़के पुल का एक हिस्सा अचानक गंगा नदी में गिर गया। इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। 

चार साल पहले बंद कर दिया गया पुल

स्थानीय निवासी आशू अवस्थी ने बताया कि मंगलवार भोर में दो बजे के बाद पुल के दो खंभों के बीच का हिस्सा गंगा नदी में गिर गया। स्थानीय निवासियों का दावा है यह पुल 1874 में अवध एंड रूहेलखंड रेलवे लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाया गया था। वहीं स्थानीय निवासी पंडा राजू ने बताया कि पुल को 2021 में दरारें आने के बाद यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि कानपुर की तरफ से 2, 10, 17 और 22 नंबर की कोठियों में गहरी दरारें पाई गई थीं, जिसके चलते सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने 5 अप्रैल 2021 को इस पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया था। पुल बंद करते समय पुल के दोनों ओर दीवारें बनाकर इसे सील किया गया था। 

सामने आया गिरे हुए पुल का वीडियो

पुल का गिरा हुआ हिस्सा भोर पहर गंगा नदी में समा गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गिरे हुए पुल का वीडियो भी बना लिया। ये वीडियो अब काफी वायरल हो रही हैं। गंगा नदी के पास रहने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि कुछ अधिकारी सुबह आए थे जिन्होंने टूटे हिस्से के पास जाकर कुछ देर रुक कर मुआयना किया। इसके बाद वह लोग वापस चले गए। इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

महाराणा प्रताप के वंशज का राजतिलक, और होने लगी पत्थरबाजी; पुलिसकर्मी भी घायल

आलू चुराने के आरोप में शख्स ने बुजुर्ग महिला को पीटा, अस्पताल में भर्ती





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *