HMD Fusion 5G भारत में लॉन्च, Nokia वाली कंपनी के सस्ते फोन में गजब के हैं फीचर्स


HMD Fusion- India TV Hindi

Image Source : HMD
HMD Fusion

Nokia के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD ने भारत में अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। एचएमडी ग्लोबल का यह स्मार्टफोन HMD Fusion के नाम से पेश हुआ है। यह एक रिपेयरेबल स्मार्टफोन है, जिसका हर पार्ट-पुर्जा आप आसानी से खोल कर रिप्लेस कर सकते हैं। इससे पहले भी HMD ने भारत में कई रिपेयरेबल स्मार्टफोन उतारे हैं। HMD Fusion को कंपनी पहले ही ग्लोबल मार्केट में उतार चुकी है। एचएमडी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

HMD Fusion की कीमत

HMD Fusion को भारत में एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने फोन की कीमत 17,999 रुपये रखी है। इसे एक ही कलर ऑप्शन Noir में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी फ्री केजुअल, फ्लैशी और गेमिंग आउटफिट ऑफर कर रही है, जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 29 नवंबर को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और HMD की वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी। कंपनी फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट लिमिटेड टाइम के लिए दे रही है।

HMD Fusion के फीचर्स

HMD Fusion में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 720×1612 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा। ह्यूमन मेड डिवाइस में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह क्वालकॉम का मिड रेंज ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जो मल्टी-टास्किंक के लिए अच्छा माना जाता है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

HMD का यह फोन Android 14 पर काम करता है। इसमें 5G/4G/3G/2G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। इसमें दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ 5.1, WiFi, GPS, OTP, USB Type C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 2MP का सेकेंडरी डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Elon Musk ने एक झटके में बदल दिया गेम, लॉन्च की Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी, बिना सिम और नेटवर्क के होगी कॉलिंग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *