भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, संन्यास के बाद इस प्लेयर की पहली बार ODI में वापसी


Deandra Dottin- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Deandra Dottin

India Women vs West Indies Women: वेस्टइंडीज महिला टीम को भारत का दौरा करना है, जहां उसे भारतीय महिला टीम के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ये दौरा दिसंबर में होगा। अब इसी के लिए वेस्टइंडीज की महिला टीम के स्क्वाड का ऐलान किया गया है। इसके लिए कप्तानी की जिम्मेदारी हेले मैथ्यूज को मिली है। वहीं उपकप्तान शेमाइन कैंपबेल को बनाया गया है। स्क्वाड में 33 साल की अनुभवी ऑलराउंडर स्टैफनी टेलर को जगह नहीं मिली है। वह चोट से उबर रही हैं। वहीं संन्यास के बाद डिएंड्रा डॉटिन वापसी के लिए बिल्कुल तैयार हैं। 

संन्यास के बाद पहली बार ODI में खेलेंगी डिएंड्रा

वेस्टइंडीज की स्टार डिएंड्रा डॉटिन ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उन्होंने संन्यास से वापसी करते हुए वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला। अब उनका नाम भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की स्क्वाड में शामिल है। संन्यास के अब वह पहली बार ODI स्क्वाड में वापसी हुई है। उन्होंने मार्च 2022 में आखिरी वनडे मैच खेला था। उनकी गिनती वेस्टइंडीज के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 143 वनडे मैचों में 3727 रन और 132 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2817 रन बनाए हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज शबिका गजनबी और विकेटकीपर-बल्लेबाज राशदा विलियम्स भी वनडे और टी20 दोनों टीमें में वापस आ गई हैं। 

कोच शेन डिट्ज ने कही बड़ी बात

वेस्टइंडीज के कोच शेन डिट्ज ने कहा कि हम टी20 विश्व कप में हासिल की गई अच्छी लय को इस सीरीज में बरकरार रखना चाहते हैं। हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है। इसके लिए हमें लगातार अच्छा करत रहने की जरूरत है और यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ छह मैच खेलने का अच्छा अवसर है। हम आगे बढ़ने के लिए और अधिक लड़कियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जोड़ना चाहते हैं और भारत की ओर देखना चाहते हैं। ​

भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 टीम

हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (उप-कप्तान), आलिया अल्लेने, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डिएंड्रा डॉटिन, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक, राशदा विलियम्स

भारत महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल: 

पहला टी20 मैच – 15 दिसंबर, नवी मुंबई


दूसरा टी20 मैच – 17 दिसंबर, नवी मुंबई

तीसरा टी20 मैच – 19 दिसंबर, नवी मुंबई

पहला वनडे – 22 दिसंबर, बड़ौदा

दूसरा वनडे – 24 दिसंबर, बड़ौदा

तीसरा वनडे – 27 दिसंबर, बड़ौदा

यह भी पढ़ें: 

इस प्लेयर ने पहले बॉलिंग करते हुए लुटाए 44 रन, फिर बैटिंग से किया हिसाब पूरा; 69 रन जड़कर दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्टार भारतीय खिलाड़ी बाहर, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *