महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान, श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जाएगा पूरा ध्यान


  • महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान, श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जाएगा पूरा ध्यान

    Image Source : https://kumbh.gov.in

    हिंदू धर्म में महाकुंभ का विशेष महत्व है। प्रयागराज में अगले साल यानी 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर लोग शाही स्नान करेंगे। महाकुंभ में भारी संख्या में साधु, संत व श्रद्धालु आएंगे। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार लोगों की सुविधाओं पर खासा ध्यान दे रही है।

  • दरअसल जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तब महाकुंभ मेला का प्रारंभ होता है। महाकुंभ के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियां होती हैं, जो धार्मिक लिहाज से विशेष महत्व रखती हैं। इन प्रमुख तिथियों पर विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत, नागा साधु अपने शिष्यों के साथ भव्य जुलूस निकालते हैं और शाही स्नान करते हैं।

    Image Source : https://kumbh.gov.in

    दरअसल जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तब महाकुंभ मेला का प्रारंभ होता है। महाकुंभ के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तिथियां होती हैं, जो धार्मिक लिहाज से विशेष महत्व रखती हैं। इन प्रमुख तिथियों पर विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत, नागा साधु अपने शिष्यों के साथ भव्य जुलूस निकालते हैं और शाही स्नान करते हैं।

  • शाही स्नान कुंभ मेले की पहचान है। यह कुंभ मेले का मुख्य आकर्षण भी है। इसके लिए खासा प्रबंध किए जाते हैं। इस साल महाकुंभ के अवसर पर 40 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

    Image Source : https://kumbh.gov.in

    शाही स्नान कुंभ मेले की पहचान है। यह कुंभ मेले का मुख्य आकर्षण भी है। इसके लिए खासा प्रबंध किए जाते हैं। इस साल महाकुंभ के अवसर पर 40 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

  • महाकुंभ 2025 के शाही स्नान की तारीखों की अगर बात करें तो 13 जनवरी पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या, 3 फरवरी बसंत पंचमी, 12 फरवरी माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी महाशिवरात्रि को शाही स्नान किया जाएगा।

    Image Source : https://kumbh.gov.in

    महाकुंभ 2025 के शाही स्नान की तारीखों की अगर बात करें तो 13 जनवरी पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या, 3 फरवरी बसंत पंचमी, 12 फरवरी माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी महाशिवरात्रि को शाही स्नान किया जाएगा।

  • बता दें कि 2019 के महाकुंभ में 23-24 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे। लेकिन साल 2025 के महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के प्रयागराज पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए खासा तैयारियां की गई हैं।

    Image Source : https://kumbh.gov.in

    बता दें कि 2019 के महाकुंभ में 23-24 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे। लेकिन साल 2025 के महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के प्रयागराज पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए खासा तैयारियां की गई हैं।

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर यहां काम कर रही है। साल 2019 में कुंभ में 230-24 करोड़ श्रद्धालुए आए थे। इस बार 45 दिन में 35-40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

    Image Source : https://kumbh.gov.in

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर यहां काम कर रही है। साल 2019 में कुंभ में 230-24 करोड़ श्रद्धालुए आए थे। इस बार 45 दिन में 35-40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

  • उन्होंने बताया कि वायु, रेल, सड़क मार्ग के जरिए प्रयागराज फोर व सिक्स लेन से जुड़ चुके हैं। इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। कुंभ के क्षेत्रफल में भी विस्तार किया गया है।

    Image Source : https://kumbh.gov.in

    उन्होंने बताया कि वायु, रेल, सड़क मार्ग के जरिए प्रयागराज फोर व सिक्स लेन से जुड़ चुके हैं। इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। कुंभ के क्षेत्रफल में भी विस्तार किया गया है।

  • 2019 कुंभ का क्षेत्रफल 3200 हेक्टेयर था, 2025 महाकुंभ का क्षेत्रफल 4 हजार हेक्टेयर होगा। इस दौरान कुंभ में पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। 2019 के कुंभप में 9 रोड और 6 अडंरपास थे। इस बार 14 रोड ओवरब्रिज बन रहे हैं।

    Image Source : https://kumbh.gov.in

    2019 कुंभ का क्षेत्रफल 3200 हेक्टेयर था, 2025 महाकुंभ का क्षेत्रफल 4 हजार हेक्टेयर होगा। इस दौरान कुंभ में पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। 2019 के कुंभप में 9 रोड और 6 अडंरपास थे। इस बार 14 रोड ओवरब्रिज बन रहे हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *