
कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम
एकनाथ शिंदे के बयान से साफ़ संकेत है कि वे सीएम रेस में नहीं हैं और महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी का होगा कहा। शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं संतुष्ट हूं, मैं बीच में रोड़ा नहीं बनूंगा, पीएम मोदी और अमित शाह को मैंने बता दिया है। बीजेपी जो फ़ैसला लेगी मेरी शिवसेना उसको समर्थन करेगी। शिंदे ने कहा कि मेरे लिये लाड़ला भाई यही पद, सबसे बड़ा पद है।
