होंडा टू व्हीलर ने दो ई-स्कूटर ACTIVA e और QC1 से उठाया पर्दा, बुकिंग इस तारीख से, जानें डिलीवरी कब होगी


एक्टिवा ई की स्वैपेबल बैटरी तकनीक और क्यूसी1 की फिक्स्ड बैटरी सेट-अप है।- India TV Paisa

Photo:INDIA TV एक्टिवा ई की स्वैपेबल बैटरी तकनीक और क्यूसी1 की फिक्स्ड बैटरी सेट-अप है।

जापान की टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर की भारत में मौजूद यूनिट ने बुधवार को अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘एक्टिवा ई’ और ‘क्यूसी1’ पेश किए। भारत में इन्हीं प्रोडक्ट्स के साथ कंपनी ने इस सेगमेंट में एंट्री मार दी है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने हालांकि इन दोनों स्कूटर की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है, हालांकि नए ऑफर के साथ इसकी बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू करने की बात कही है। स्कूटर की डिलीवरी फरवरी से शुरू होगी।

एक्टिवा ई में स्वैपेबल बैटरी तकनीक

खबर के मुताबिक, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के बिक्री और विपणन निदेशक योगेश माथुर ने कहा कि एक्टिवा ई की स्वैपेबल बैटरी तकनीक और क्यूसी1 की फिक्स्ड बैटरी सेट-अप के साथ-साथ उद्योग में परेशानी मुक्त ओनरशिप एक्सपीरियंस के साथ, हम अपने ग्राहकों की अलग-अलग तरह की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर कदम आगे बढ़ाते हुए, हम एक ऐसे भविष्य के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो अधिक सुरक्षित, अधिक टिकाऊ हो और हमारे समाज की उभरती जरूरतों को पूरा करे।

रेंज 102 किमी

कंपनी का कहना है कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर साल 2050 तक कार्बन तटस्थता को साकार करने के लिए होंडा की ग्लोबल ‘ट्रिपल एक्शन टू जीरो’ कॉन्सेप्ट के मुताबिक है, जो तीन क्षेत्रों-कार्बन तटस्थता, स्वच्छ ऊर्जा और संसाधन संचलन पर फोकस्ड है। एक्टिवा ई में एलईडी लाइट के साथ आधुनिक डिजाइन, 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले है। ई-स्कूटर की दूसरी विशेषताओं में कनेक्टिविटी के लिए होंडा रोडसिंक डुओ ऐप और एच-स्मार्ट कीलेस इग्निशन शामिल हैं। यह ई-स्कूटर दो होंडा मोबाइल पावर पैक e: स्वैपेबल बैटरी से सुसज्जित है, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 1.5 kWh है, तथा इसकी दावा की गई रेंज 102 किमी है।

QC1 में 1.5 kWh की बैटरी लगी है, जिसकी रेंज 80 किलोमीटर बताई गई है। इस बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे लगते हैं, जबकि पूरी तरह चार्ज होने में करीब सात घंटे लगते हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *