पश्चिम एशिया में चल रही भयानक जंग के रुकने के आसार नजर आने लगे हैं। इजरायल और हिजबुल्लाह आखिरकार एक सीजफायर डील पर पहुंच गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस समझौते की घोषणा की है। बाइडेन ने इस शांति समझौते को अंजाम तक पहुंचाने में मदद के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी धन्यवाद कहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा है कि वह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर के एक प्रस्ताव को मंजूरी के लिए अपने मंत्रिमंडल के पास भेजेंगे।
जो बाइडेन ने किया ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने X पर ट्वीट किया और कहा- “आज, मेरे पास मध्य पूर्व से जुड़ी अच्छी खबर है। मैंने लेबनान और इजरायल के प्रधानमंत्रियों से बात की है। मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि दोनों देशों ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच विनाशकारी जंग समाप्त करने के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।”
नेतन्याहू ने क्या कहा?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है और सीजफायर समझौते को प्राप्त करने में अमेरिका की भागीदारी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। हालांकि, नेतन्याहू ने कहा है कि सीजफायर की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि लेबनान में क्या होता है। नेतन्याहू ने कहा कि हम समझौते को लागू करेंगे और किसी भी उल्लंघन का जोरदार जवाब देंगे। हम जीत तक एकजुट रहेंगे।