‘मेरी पॉपुलरिटी हजम नहीं हुई’, रिश्ता टूटने पर अनन्या पांडे ने खोली सच्चाई, बताया कैसे पता चला रेड फ्लैग


Ananya Pandey- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अनन्या पांडे

जब से अनन्या पांडे एक्टर बनी हैं तभी से उनके रोमांटिक रिश्ते लोगों की नजरों में हैं। हालांकि अनन्या ने कभी भी अपने रिश्तों के बारे में सीधे तौर पर खुलकर बात नहीं की है लेकिन प्रशंसक इस बात पर नज़र रखते हैं कि वह किसे डेट कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि कैसे वह खुद को अपने रिश्तों में पूरी तरह से डुबो देना पसंद करती है और यहां तक ​​​​कि खुद को बदलने की बात भी स्वीकार की ताकि वह काम कर सके। उसी बातचीत में उन्होंने लड़कों में ग्रीन फ्लैग देखने के बारे में भी बात की। साथ ही अनन्या ने बताया कि लड़कों को लड़कियों की पॉपुलरिटी हजम नहीं होती।

मेरा रिश्ता टूटने में भी ये एक बड़ा कारण था। अनन्या ने राज शमानी से पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आप किसी रिश्ते में तुरंत कोई रेड फ्लैग देखते हैं। जब आप किसी रिश्ते से बाहर होते हैं तो उस समय आपको एहसास होता है कि इसे और बेहतर किया जा सकता था। अगर मैं किसी रिश्ते में हूं तो मैं इसे सुलझाने और इसे सुलझाने के लिए सब कुछ करूंगा। मैं लोगों में बेस्ट देखती हूं और अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हूं। एक रिश्ते में अपना सब कुछ देती हूं लेकिन मैं अपने साथी से भी यही उम्मीद करती हूं। मेरे लिए आधे-अधूरे मन से काम नहीं चलता। अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो आपको वफादारी और सम्मान दिखाना होगा।

दोस्त होना बेहद जरूरी

अनन्या ने इस बात पर भी जोर दिया कि रोमांटिक पार्टनर के लिए दोस्त होना जरूरी है और कहा कि उन्हें एक-दूसरे को आंकने से डरना नहीं चाहिए। लेकिन अनन्या ने साझा किया कि अतीत में ऐसे उदाहरण हैं जहां उन्होंने पाया कि उन्होंने अपने साथी की खातिर खुद को बदल लिया है। अनन्या ने कहा कि ‘आप रिश्ते की शुरुआत में प्रभावित करने के लिए चीजें करते हैं और आपको एहसास नहीं होता है कि आप अपने साथी के लिए कितना बदल रहे हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी रिश्ते में समझौता किया है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हम सभी में थोड़ा-बहुत रिश्ता होता है। मैं एक ऐसे रिश्ते में रहा हूं जहां मैंने खुद को बहुत बदला है लेकिन इतना नहीं कि वह खराब हो जाए।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *