सर्दियों में बार-बार फ्रिजी हो जाते हैं आपके बाल, तो घर पर दो चीजों से बनाएं हेयर पैक


How to get rid of frizzy hair?- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
How to get rid of frizzy hair?

सर्दियों में गर्मियों की तुलना में आपको अपने बालों की ज्यादा देखभाल करनी चाहिए। रूखे और फ्रिजी बाल हेयर फॉल की समस्या का मुख्य कारण बन सकते हैं। अगर आप बालों की फ्रिजीनेस को दूर करना चाहते हैं, तो आपको पार्लर में जाकर महंगे-महंगे हेयर ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। घर में आसानी से मिल जाने वाली महज दो चीजें न केवल आपके बालों को मुलायम बनाएंगी बल्कि कुछ हेयर रिलेटेड प्रॉब्लम्स को दूर करने में भी कारगर साबित होंगी।

इस्तेमाल करें दही और नारियल का तेल

रूखे-बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए आपको दही और नारियल के तेल की जरूरत पड़ेगी। दादी-नानी के जमाने से दही और नारियल के तेल को बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता रहा है। एक कटोरी में दो स्पून दही और दो या फिर तीन स्पून नारियल का तेल निकाल लीजिए। अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। 

हेयर केयर रूटीन में शामिल करें

दही और कोकोनट ऑइल के इस मिक्सचर या फिर पेस्ट को अपने बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लीजिए। थोड़ी देर के बाद आप इस हेयर पैक को धो सकते हैं। हेयर वॉश करने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा। आपके बालों की रफनेस दूर हो जाएगी और आपके बालों की खोई हुई नमी वापस लौट आएगी। इसी वजह से आपके बाल सिल्की और सॉफ्ट बन जाएंगे।

मिलेंगे एक से बढ़कर एक फायदे

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी इस हेयर पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा दही और कोकोनट ऑइल में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपके बालों की जड़ को मजबूत बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं। कुल मिलाकर ये हेयर पैक आपकी हेयर हेल्थ को इम्प्रूव कर सकता है। आप इस केमिकल फ्री हेयर पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार अप्लाई कर सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *