भैंस ने कर दिया गोबर तो आई मालिक की आफत, नगर निगम ने लगाया 9 हजार का जुर्माना, जानवर भी जब्त


buffalo- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
ग्वालियर में भैंस द्वारा गोबर करने पर मालिक पर लगा 9 हजार का जुर्माना

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भैंस द्वारा गोबर करने पर उसके मालिक पर 9 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ये कार्रवाई नगर निगम की तरफ से की गई है। नगर निगम ने शख्स की भैंस को भी जब्त कर लिया।

क्या है पूरा मामला?

ग्वालियर नगर निगम ने एक भैंस को लेकर जुर्माना लगाया है और भैंस को जब्त भी कर लिया है। दरअसल नगर निगम की टीम सफाई अभियान चला रही थी। इसी दौरान उसने सार्वजानिक स्थल पर भैंस को बंधा हुआ देखा और उसके आसपास गोबर और गंदगी भी पड़ी हुई थी।

नगर निगम के अधिकारियों ने भैंस मालिक को बुलाया लेकिन वह नहीं पहुंचा। जिस पर नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा भैंस मालिक पर 9 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और पंचनामा भरकर खूंटे से बंधी भैंस को जब्त कर लिया। 

इसके बाद भैंस मालिक ने मौके पर पहुंचकर अपनी गलती मानी लेकिन नगर निगम ने उसे माफ नहीं किया और भैंस को जब्त करके निगम के बाड़े में भेज दिया। दरअसल ग्वालियर शहर के पॉश इलाके तानसेन नगर इलाके के न्यू साकेत नगर में नगर निगम का सफाई अभियान चलाया जा रहा था। वहां पर नंदकिशोर नाम के व्यक्ति की एक भैंस सार्वजनिक स्थल पर बंधी हुई थी और आसपास काफी संख्या में गोबर गंदगी पड़ी हुई थी, तभी मौके पर मौजूद निगम के अधिकारियों ने निगम कर्मचारियों से पंचनामा बनाकर 9000 का जुर्माना लगाकर खूंटे से बंधी भैंस को जब्त करने की कार्रवाई की।

गौरतलब है कि देश में स्वच्छता अभियान को लेकर मोदी सरकार काफी गंभीर है। स्वयं पीएम मोदी भी कई बार साफ-सफाई करते हुए दिखाई दिए हैं, जिससे जनता में ये संदेश जाए कि स्वच्छता कितनी जरूरी है। इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। (इनपुट: ग्वालियर से भूपेन्द्र भदौरिया)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *