
राज्यपाल से मिलते महायुति के नेता।
मुंबईः महाराष्ट्र में महायुति की सरकार का फार्मूला लगभग बनकर तैयार हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक दिसबंर को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है। इसी बैठक में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। मीटिंग में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग सकती है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पद की रेस में देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग फाइनल हो चुका है।
2 या 3 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह संभव
सूत्रों ने बताया कि दो या तीन दिसंबर को शपथग्रहण समारोह हो सकता है। इसमें बीजेपी के बड़े नेता और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे व अजीत पवार डिप्टी सीएम की शपथ ले सकते हैं।
ये हो सकता है सरकार बनाने का फॉर्मूला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महायुति सरकार में भाजपा के पास 17 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं। भाजपा 50 प्रतिशत नए और 50 प्रतिशत पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में मौका दे सकती है। एकनाथ शिंदे गुट के 9 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं। अजित पवार गुट से 7 कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं।
महायुति की बैठक रद्द, शिंदे सतारा रवाना
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पर सस्पेंस के बीच एकनाथ शिंदे ने दो प्रमुख बैठकें रद्द कर दी हैं और सूत्रों की मानें तो वह अपने गांव सतारा के लिए रवाना हो गए हैं। विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद महाराष्ट्र में अगली सरकार को लेकर शिंदे ने देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार के साथ गुरुवार देर रात अमित शाह और जोपी नड्डा से मुलाकात की।
बीजेपी विधायक दल के बाद होगी महायुति विधायक दल की बैठक
एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार रात राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के साथ उनकी अच्छी और सकारात्मक चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जहां उसके नेता का चुनाव किया जाएगा और फिर महायुति गठबंधन की संयुक्त बैठक होगी।
