चक्रवाती तूफान फेंगल आज दिखाएगा अपना कहर, हवा की रफ्तार 90 किमी प्रतिघंटा रहने की उम्मीद


Cyclonic storm Fengal will show its havoc today wind speed expected to be 90 km per hour- India TV Hindi

Image Source : PTI
चक्रवाती तूफान फेंगल आज दिखाएगा अपना कहर

चक्रवाती तूफान फेंगल के शनिवार की दोपहर पुडुचेरी के निकट पहुंचने की संभावना जताई गई है। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। बता दें कि शनिवार को चक्रवाती तूफान के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। भारत मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि चक्रवाती तूफान के पुडुचेरी के निकट शनिवार दोपहर तक पहुंचने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 90 किमी प्रतिघंटे की हो सकती है। जिलाधिकारी ए कुलोथुंगन ने पीडब्ल्यूडी, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों संग चर्चा की और हालात की समीक्षा की।

पुडुचेरी और चेन्नई की समंदर में उठ रही ऊंची लहरें

इस बीच पुडुचेरी और चेन्नई की समंदर में ऊंची लहरें उठने लगी है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण समंदर मैं ऊंची लहरें उठने लगी हैं और तेज बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज शाम तक चक्रवाती तूफान फेंगल पुडुचेरी और चेन्नई के तटों से टकराएगा। इस बीत तमिलनाडु में भारी बारिश देखने को मिल रही है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए बीते दिनों सचिवालय में हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ और राज्य की टीम को तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपत्तनम, कुड्डालोर जिले के लिए रवाना किया गया है। 

विमानों की उड़ान में बदलाव

बता दें कि चेन्नई और आसपास के जिले चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर, उत्तरी तटीय शहर कुड्डालोर और नागपत्तनम सहित कावेरी डेल्टा उन स्थानों में शामिल है जहां बारिश लगातार देखने को मिल रही है। इन इलाकों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के कारण चेन्नई के ओएमआर रोड समेत कई इलाकों में भारी यातायात जाम देखने को मिला और सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ। बता दें कि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर विमानों की उड़ानों में भी बदलाव किया गया है। इस कारण घर से निकलने से पहले दिशानिर्देश और विमानों की जानकारी जरूर ले लें।

(इनपुट-भाषा)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *