अटक जाएंगी सांसें! फेंगल तूफान के बीच लैंड कर रही थी फ्लाइट, तभी हो गई गड़बड़ फिर…


तूफान के बीच लैंड कर रही थी फ्लाइट।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
तूफान के बीच लैंड कर रही थी फ्लाइट।

चेन्नई: दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवात फेंगल का असर देखने को मिल रहा है। फेंगल की वजह से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच शनिवार को इंडिगो की एक फ्लाइट चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश कर रही थी। वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट जैसे ही लैंड करने वाली होती है तभी तेज हवा की वजह से वह डिसबैलेंस हो जाती है। इसके बाद अचानक से पायलट की सूझ बूझ से विमान को वापस उड़ा लिया जाता है। 

रोंगटे खड़े कर देने वाला है वीडियो

इंडिगो एयरलाइंस ने भी इस घटना के बारे में जानकारी दी है। इंडिगो की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण मुंबई-चेन्नई उड़ान को “गो-अराउंड” करना पड़ा। बयान में कहा गया कि, “बारिश और तेज हवाओं सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण, मुंबई और चेन्नई के बीच संचालित होने वाली उड़ान 6E 683 के विमान को कॉकपिट चालक दल द्वारा सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार वापस उड़ाना पड़ा।” एयरलाइन्स ने कहा कि “ऐसी प्रक्रियाएं स्टेंडर्ड प्रोटोकॉल के तहत होती हैं और पायलटों को ऐसी स्थितियों को पेशेवर तरीके से संभालने के लिए उचित प्रशिक्षण दिया जाता है।” इंडिगो ने कहा, “यह एक स्टेंडर्ड और सेफ मेनुवर है और हमारे पायलटों को ऐसी स्थितियों को अत्यंत पेशेवर तरीके से संभालने के लिए व्यापक रूप से प्रशिक्षित किया जाता है। जब सुरक्षित लैंडिंग नहीं हो पाती है, तो गो-अराउंड किया जाता है, जैसा कि इस उड़ान के मामले में हुआ।”

विमान की हुई सुरक्षित लैंडिंग

बता दें कि विमान को शनिवार दोपहर 12:40 बजे चेन्नई में सुरक्षित लैंड करा दिया गया। इससे पहले, चक्रवात ‘फेंगल’ के कारण तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण शनिवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर परिचालन निलंबित कर दिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप कई उड़ानें रद्द कर दी गईं और सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए। भारी बारिश के कारण हवाईअड्डे के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए। इंडिगो ने शाम 6.06 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि चेन्नई में मौसम में सुधार नहीं हुआ है और शहर से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित बनी हुई हैं। इसमें कहा गया है, “हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और आपको सूचित करने के लिए काम कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- 

भारतीयों से भरी बस पर बांग्लादेश में किया गया हमला, यात्रियों को दी धमकी; लगाए भारत विरोधी नारे

जरा बच के! मोबाइल चार्जर ने ली युवती की जान, लापरवाही पड़ी भारी

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *