Fact Check: EVM के खिलाफ उमड़ी भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्या है सच्चाई


सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट

Fact Check:  आए दिन सोशल मीडिया पर न जाने कितने ही वीडियो, फोटोज वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ऐसे वायरल वीडियो की भरमार है, जिनका सच्चाई से मीलों दूर तक कुछ भी लेना दना नहीं होता। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv फैक्ट चेक। ऐसे ही सोशल मीडिया पर ईवीएम को लेकर एक पोस्ट खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग सड़क पर ईवीएम को लेकर नारेबाजी कर रही है। सोशल  माडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए महाराष्ट्र के होने का दावा किया जा रहा है। जब हमने इसका फैक्ट चेक किया तो सच्चाई कुछ और ही निकली। 

वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट

Image Source : SOCIAL MEDIA

वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट

क्या हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो अति तेज गति से वायरल हो रहा है जिसमें रोड पर उमड़ी भीड़ ईवीएम के खिलाफ नारे(“ईवीअम हटाओ, देश बचाओ”) लगा रही है। इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,   ” evm हटाओ, नहीं चाहिए भाजपा, आंदोलन शुरू हो गए है , महाराष्ट्र के नतीजे लोगो को पसंद नहीं आ रहे।” इस वीडियो को फेसबुक समेत और भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है। 

कैसे पता लगी सच्चाई

जब हमने इस दावे की जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। यह वायरल वीडियो पुराना निकला। जब हमने गूगल में कीवर्ड्स के माध्यम से सर्च करना शुरू किया तो हमें 31 जनवरी 2024 का एक पोस्ट(एक्स पर) मिला। इस वीडियो वाले पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “Waman Meshram आजादी का आगाज हुआ। ईवीएम फाड़ेंगे।” इसके अलावा हमें सोशल मीडिया पर इस वीडियो के और भी कई पोस्ट मिले। इससे ये पता चलता है कि ये वीडियो अभी का नहीं है बल्कि पुराना है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *