एकनाथ शिंदे
सतारा: महाराष्ट्र में सीएम को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। एकनाथ शिंदे ने आज साफ तौर पर कह दिया कि कल बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर फैसला हो जाएगा। दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे अपने गृह नगर सतारा लौट आए थे। महायुति की बैठक भी नहीं हो पाई थी। इसके बाद से सीएम को लेकर सस्पेंस कायम था। लेकिन आज उन्होंने मीडिया के सामने साफ कर दिया कि कल बीजेपी की विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी।