रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग बाइक राइड पर निकलीं ‘भाभी नंबर 2’, कैमरा देखते ही छुपाया चेहरा, कर बैठीं ये गलती


Tripti Dimri- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग बाइक राइड पर निकली एक्ट्रेस

रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में ‘भाभी नंबर 2’ बनकर दर्शकों के बीच छा जाने वाली तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर भी चर्चा में हैं। ये फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, इसके बाद भी जबरदस्त कमाई की। एनिमल के बाद से तृप्ति को नेशनल क्रश बुलाया जाने लगा है। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तृप्ति अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ दिखाई दे रही हैं। दोनों बाइक राइड एंजॉय करते देखे जा सकते हैं, लेकिन इस वीडियो को लेकर अब वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर जरूर आ गए हैं।

रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग बाइक राइड पर निकलीं तृप्ति

तृप्ति डिमरी का ये वीडियो सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने पब्लिक की नजर से बचने के लिए मास्क लगाया है, लेकिन इसके बाद भी कैमरों ने उन्हें पहचान लिया। वीडियो में तृप्ति ब्लू जींस और व्हाइट टॉप पहने नजर आ रही हैं। तृप्ति ने जैसे ही कैमरा देखा, तुरंत अपना चेहरा दूसरी ओर घुमा लिया।

बिना हेलमेट रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग घूमती दिखीं तृप्ति

तृप्ति के इस वीडियो पर ढेरों सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं और अभिनेत्री और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड को निशाने पर ले रहे हैं। यूजर अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड का चालान कटने की बात कह रहे हैं। दरअसल, वीडियो में तृप्ति और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम, दोनों ही बिना हेलमेट के नजर आ रहे हैं। इस पर यूजर्स का कहना है कि ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के लिए सैम मर्चेंट का चालान कटना चाहिए।

यूजर्स ने दिलाई हेलमेट की याद

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा – ‘भैया, भाभी नंबर 2 को बिना हेलमेट के घुमा रहे हैं, इनका तो चालान होना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा- ‘बुरा लगता है ये देखकर कि पढ़े-लिखे लोग भी बना हेलमेट के घूम रहे हैं।’ ऐसे ही और भी कई यूजर हैं जो तृप्ति और सैम के हेलमेट ना पहनने पर उन्हें लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। तृप्ति के काम की बात करें तो वह हाल ही में भूल भुलैया 3 में नजर आईं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *