वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से कांग्रेस नेता की मौत, जहानाबाद में काको प्रखंड के अध्यक्ष थे


Makhdumpur Gaya Railway Station- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
मखदुमपुर रेलवे स्टेशन

बिहार के जहानाबाद जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पटना-गया रेल खण्ड पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से कांग्रेस नेता की मौत हो गई। घटना मखदुमपुर स्टेशन के पास की है। मृतक काको प्रखंड के काजी दौलतपुर गांव निवासी रामचंद्र सोनी बताए जाते हैं जो कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष थे।

ट्रेन पर चढ़ने के लिए स्टेशन जा रहे थे कांग्रेस नेता

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कांग्रेस नेता रामचंद्र सोनी किसी काम से मखदुमपुर इलाके में आए थे। वह ट्रेन पर चढ़ने के लिए रेलवे पटरी के रास्ते से मखदुमपुर स्टेशन जा रहे थे तभी वंदे भारत एक्सप्रेस के चपेट में आ गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि रामचंद्र सोनी काको प्रखंड के अध्यक्ष थे। वह मखदुमपुर स्टेशन पर खड़े थे। इसी दौरान पीजी रेल खंड से गुजर रहे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गयी है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर जीआरपी थाना की पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस के समीप पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कई कांग्रेसी नेता भी पोस्टमार्टम हाउस के समीप पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल, हॉस्पिटल में भर्ती





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *