विक्रांत मैसी ही नहीं, ये सेलेब्स करियर के पीक पर छोड़ चुके हैं एक्टिंग


  • विक्रांत मैसी ही नहीं, ये सेलेब्स करियर के पीक पर छोड़ चुके हैं एक्टिंग

    Image Source : Instagram

    ’12वीं फेल’ 2023 की हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में विक्रांत मैसी के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। एक्टर की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो आने वाले समय में बॉलीवुड में कुछ ऐसा करने वाले हैं, जिसके बाद सिनेमा का नया दौर शुरू हो जाएगा। लेकिन, उनके अचानक एक्टिंग छोड़ने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है।

  • 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आ चुके विक्रांत ने आज इस खबर से सभी को चौंका दिया। एक्टर ने अपने करियर के पीक पर फिल्मों से संन्यास लेने का फैसला किया है। एक्टर के ऐसा करने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। विक्रांत मैसी के अलावा कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने जबदस्त नेम में कमाने के बाद खुद को इंडस्ट्री से दूर कर लिया।

    Image Source : Instagram

    ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आ चुके विक्रांत ने आज इस खबर से सभी को चौंका दिया। एक्टर ने अपने करियर के पीक पर फिल्मों से संन्यास लेने का फैसला किया है। एक्टर के ऐसा करने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। विक्रांत मैसी के अलावा कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने जबदस्त नेम में कमाने के बाद खुद को इंडस्ट्री से दूर कर लिया।

  • 80 और 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली नीलम कोठारी सोनी ने 'हत्या', 'ताकतवर' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से सिनेमा पर काफी समय तक राज किया। लेकिन जब एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूर जाने का फैसला किया तो ये जान सभी हैरान हो गए।

    Image Source : Instagram

    80 और 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली नीलम कोठारी सोनी ने ‘हत्या’, ‘ताकतवर’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से सिनेमा पर काफी समय तक राज किया। लेकिन जब एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूर जाने का फैसला किया तो ये जान सभी हैरान हो गए।

  • ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड में बहुत ही शानदार एंट्री की, लेकिन बाद में उनका करियर कुछ खास नहीं चला। और उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया। उन्होंने 1997 में तेलुगु फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ईशा ने अपनी आखिरी फिल्म 2011 में की थी।

    Image Source : Instagram

    ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड में बहुत ही शानदार एंट्री की, लेकिन बाद में उनका करियर कुछ खास नहीं चला। और उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया। उन्होंने 1997 में तेलुगु फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ईशा ने अपनी आखिरी फिल्म 2011 में की थी।

  • ट्विंकल खन्ना का नाम एक समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल था। उनकी खूबसूरती और ए्टिंग के लोग इस कदर दीवाने थे कि वह उनकी एक झलक देखने के लिए उनके घर तक उनसे मिलने पहुंच जाते थे। लेकिन, अक्षय कुमार से शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर से दूरी बना ली। हालांकि, वह  अपने पति की फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर भी काम करती हैं।

    Image Source : Instagram

    ट्विंकल खन्ना का नाम एक समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल था। उनकी खूबसूरती और ए्टिंग के लोग इस कदर दीवाने थे कि वह उनकी एक झलक देखने के लिए उनके घर तक उनसे मिलने पहुंच जाते थे। लेकिन, अक्षय कुमार से शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर से दूरी बना ली। हालांकि, वह अपने पति की फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर भी काम करती हैं।

  • टीवी और फिल्मों में अपने धमाकेदार काम के लिए मशहूर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। सना ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपने धर्म औप परिवार पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग को अलविदा कह दिया। वह सलमान खान की फिल्म 'जय हो में नजर आई थीं।

    Image Source : Instagram

    टीवी और फिल्मों में अपने धमाकेदार काम के लिए मशहूर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। सना ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपने धर्म औप परिवार पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग को अलविदा कह दिया। वह सलमान खान की फिल्म ‘जय हो में नजर आई थीं।

  • मुकेश खन्ना जो अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई लोग उन्हें शक्तिमान के रोल के लिए जानते हैं तो कुछ उन्हें महाभारत में भीष्म पितामह के रोल के लिए पसंद करते हैं। अपने करियर के पीक पर विवादित बयानों के चलते एक्टर ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। हालांकि, अब वह शक्तिमान के दूसरे सीजन के साथ कमबैक करने वाले हैं।

    Image Source : X

    मुकेश खन्ना जो अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई लोग उन्हें शक्तिमान के रोल के लिए जानते हैं तो कुछ उन्हें महाभारत में भीष्म पितामह के रोल के लिए पसंद करते हैं। अपने करियर के पीक पर विवादित बयानों के चलते एक्टर ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। हालांकि, अब वह शक्तिमान के दूसरे सीजन के साथ कमबैक करने वाले हैं।

  • जायरा वसीम ने सिर्फ तीन फिल्मों में काम करने के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी। उनकी पहली फिल्म आमिर खान के साथ 'दंगल' थी, फिर उन्होंने 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी उनके साथ काम किया। लास्ट में, उन्होंने प्रियंका चोपड़ा जोनास की फिल्म 'स्काई इज पिंक' में काम किया। ज़ायरा ने अपने धर्म कर्म के कारण इंडस्ट्री छोड़ दी।

    Image Source : Instagram

    जायरा वसीम ने सिर्फ तीन फिल्मों में काम करने के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी। उनकी पहली फिल्म आमिर खान के साथ ‘दंगल’ थी, फिर उन्होंने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में भी उनके साथ काम किया। लास्ट में, उन्होंने प्रियंका चोपड़ा जोनास की फिल्म ‘स्काई इज पिंक’ में काम किया। ज़ायरा ने अपने धर्म कर्म के कारण इंडस्ट्री छोड़ दी।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *